हिमाचल बोर्ड आज करेगा 12वीं का रिजल्ट घोषित, थोड़ी देर में आएगा परिणाम - HPBOSE 12th Result 2024 - HPBOSE 12TH RESULT 2024
HPBOSE 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट घोषित होने वाला है. कितने बजे रिजल्ट जारी होगा और कितने छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार. जानने के लिए पढ़ें...
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 12वीं का परीक्षा परिणाम करने वाला है. बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास के तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://hpbose.orgपर रिजल्ट देख सकेंगे.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
रविवार को रिजल्ट हुआ तैयार
धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में रविवार 28 अप्रैल को भी काम होता रहा. जानकारी के अनुसार रविवार को 12वीं का रिजल्ट फाइनल कर दिया गया था. छुट्टी के बावजूद रविवार को बोर्ड कर्मचारी 12वीं का रिजल्ट तैयार करने में जुटे रहे और आज रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. बोर्ड की ओर से थोड़ी देर में रिजल्ट घोषित हो जाएगा.
गौरतलब है कि इस बार करीब 85 हजार छात्र-छात्राओं ने 12th की वार्षिक परीक्षा दी थी. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अगर आज जमा दो यानी 12वीं का रिजल्ट घोषित कर देता है तो HPBOSE इस साल 12वीं का रिजल्ट घोषित करने वाला पहला राज्य बोर्ड होगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि आज सोमवार को 12वीं क्लास के तीनों संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित होने के बाद इसे प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाएगा. जहां पर स्टूडेंट अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बोर्ड प्रशासन की मानें तो रिजल्ट तैयार किया जा चुका है जिसे आज घोषित कर दिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जमा दो कक्षा के तीनों संकायो आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गौरतलब है कि जमा दो की वार्षिक परीक्षा में करीब 85 हजार छात्र-छात्राएं बैठे थे.