हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में भरे जाएंगे 1226 पद, जानें किस जिले में कितनी वैकेंसी

HP Police Constable Recruitment 2024, hp police constable recruitment update, Hp Police Bharti News, hp police constable recruitment 2023-24 notification: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1226 पद भरे जाएंगे. वहीं, इस बार महिला उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत आरक्षण डिसाइड किया गया है. पढ़ें किस जिले में है कितनी वैकेंसी.

HP Police Constable Recruitment 2024
HP Police Constable Recruitment 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 4:33 PM IST

शिमला (Himachal Pradesh)HP Police Constable Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. जो युवा पुलिस विभाग ज्वाइन करना चाहते हैं वो तैयार हो जाएं. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पुलिस विभाग में पुरूष एवं महिला कांस्टेबल के 1226 पद भरने की अनुमति प्रदान की गई है. इनमें 818 पद पुरूष कांस्टेबल 351 महिला कांस्टेबल और 57 पद पुरूष ड्राइवर के शामिल हैं.

महिला उम्मीदवारों को 30% प्रतिशत आरक्षण

तृतीय श्रेणी के यह सभी पद सीधी भर्ती के तहत हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे और इनमें महिला उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया गया है. विभाग की ओर से भर्ती संबंधी संस्तुति आयोग को भेज दी गई है.

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी भर्ती

व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ते हुए पात्र युवाओं को रोजगार और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत इन पदों के लिए लिखित परीक्षा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है. यह सभी 1226 पद संबंधित जिले के जनसंख्या अनुपात और आरक्षण रोस्टर के अनुसार भरे जाएंगे.

किस जिले में कितनी वैकेंसी

बिलासपुर जिले से 46 पद पुरूष कांस्टेबल और 19 पद महिला कांस्टेबल व तीन पद चालक के भरे जाएंगे. इसी प्रकार चंबा जिले से 62 पद पुरूष व 27 पद महिला कांस्टेबल के और चार पद चालक के, हमीरपुर जिले से 54 पद पुरूष व 23 पद महिला कांस्टेबल और चार पद चालक के भरे जाएंगे.

कांगड़ा जिले से 180 पद पुरूष व 77 पद महिला कांस्टेबल और 12 पद चालक के, किन्नौर जिले से 10 पद पुरूष और चार पद महिला कांस्टेबल के व एक पद चालक का, कुल्लू जिले से 52 पद पुरूष व 22 पद महिला कांस्टेबल और चार पद चालक के, लाहौल स्पीति जिले से चार पद पुरूष व दो पद महिला कांस्टेबल के, मंडी जिले से 119 पद पुरूष व 51 पद महिला कांस्टेबल और आठ पद चालकों के भरे जाएंगे.

इसी प्रकार शिमला जिले के 97 पद पुरूष कांस्टेबल व 42 पद महिला कांस्टेबल और सात पद चालक के भरे जाएंगे. इसी प्रकार सिरमौर जिले से 63 पद पुरूष व 27 पद महिला कांस्टेबल व पांच पद चालकों के, सोलन जिले से 69 पद पुरूष व 30 पद महिला कांस्टेबल के और पांच पद चालक के, ऊना जिले से 62 पद पुरूष व 27 पद महिला कांस्टेबल के और चार पद चालक के भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती नियमों में बदलाव, जल्दी जानिए इस बार क्या-क्या बदल गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details