छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सस्ते में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकान, सिर्फ इतने रुपये में सरकार बनाकर दे रही आशियाना - Chhattisgarh Housing Board Houses

Chhattisgarh Housing Board Houses, CGHB new project छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का नया प्रोजेक्ट आया है. इस प्रोजेक्ट में एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के मकानों की बुकिंग की जा रही है. काफी कम कीमत पर छत्तीसगढ़ सरकार आम लोगों को घर बनाकर दे रही है. CGHB new project Kulipota Janjgir

Chhattisgarh Housing Board Houses
छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 8:29 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 7:39 AM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर से 4 किलोमीटर दूर कुलीपोटा में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सभी वर्ग के लोगों को व्यवस्थित आवासीय कालोनी में भवनों का निर्माण कर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी के तहत जांजगीर में भी नवीन आवासीय कालोनी प्रस्तावित कर कुलीपोटा, जांजगीर में एम.आई.जी. एल.आई.जी एवं ई.डब्लू.एस के सभी प्रकार के भवनों का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए ऑनलाईन पंजीयन मंडल के वेबसाईट www.cghb.gov.in पर 30 सितंबर 2024 तक कर सकते है.

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का नया प्रोजेक्ट: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग सक्ती के सब इंजीनियर चंद्र प्रकाश जगत ने बताया कि जांजगीर और चांपा के बीच कुलीपोटा में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का नया प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इस रजिस्ट्रेशन में तीन टाइप के मकान बनना है. जिनमें एमआईजी के 25 मकान, एलआईजी के 09 मकान , ईडब्ल्यूएस के 14 मकान है. वर्तमान में कुल 48 मकानों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है.

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का नया प्रोजेक्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीजीएचबी साइट से ऑनलाइन बुकिंग: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल आवास लेने वाले इच्छुक व्यक्ति 30 सितंबर 2024 तक विभागीय वेबसाइट www.cghb.gov.in से लॉगिन करके मकान बुकिंग कर सकते है. बुकिंग करने के लिए इनकम सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ के साथ ही दूसरे डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे. पड़ते है. ज्यादा जानकारी के लिए मंडल की वेबसाइट www.cghb.gov.in से या मोबाइल नंबर. 98261-33270, 83190-86155 पर संपर्क कर सकते है.

48 मकानों की जानकारी:

  1. MIG टाइप - 25 मकान 3BHK साइज का है, इसमें 1533 स्क्वॉयर फीट फ्लॉट एरिया है. मकान का मूल्य लगभग 37 लाख से 40 लाख रुपए तक हैं.
  2. LIG टाइप - 9 मकान 2BHK साइज का है, इसमें 1162 स्क्वॉयर फीट फ्लॉट एरिया है. मकान का मूल्य लगभग 21 लाख से 23 लाख रुपए तक हैं.
  3. EWS टाइप - 14 मकान 1BHK साइज का है, इसमें 538 स्क्वॉयर फीट फ्लॉट एरिया है.मकान का मूल्य लगभग 9 लाख से 10 लाख रुपए तक हैं

आवास रजिस्ट्रेशन कराने की शर्ते.

  1. पंजीयन राशि ऑनलाईन पेमेंट गेटवे के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, आरटीजीएस, एनईएफटी के जरिए जमा किया जा सकता है. जमा किया जा सकता है.
  2. इन सभी मकानों का आवंटन स्ववित्तीय ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से हर 15 दिवस में आवेदन प्राप्त कर किया जाएगा. अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस में खोले जाएंगे.
  3. मकानों के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाईट www.cghb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में इन स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज को मिली मंजूरी - Good news for railway passengers
छत्तीसगढ़ के लॉ डिपार्टमेंट में 362 पदों पर आई बड़ी वैकेंसी, जानिए कौन से पोस्ट के लिए आप कर सकते हैं अप्लाई ? - Vacancy Came In CG Law Department
सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़, जानिए टॉप 5 में कौन सा नंबर मिला - Unemployment Rate in Country
Last Updated : Sep 28, 2024, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details