बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की सीजीपीएससी प्री की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई. बलरामपुर में सीजीपीएससी प्री एग्जाम के लिए चार सेंटर बनाए गए थे. जिले में 1134 अभ्यर्थियों ने प्री परीक्षा के लिए आवेदन किया था. पहली पाली में 604 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं दूसरी पाली में 599 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सहित जिला पंचायत सीईओ एग्जाम सेंटर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह: सीजीपीएससी प्री की परीक्षा देने के बाद छात्र काफी उत्साहित नजर आए. दूसरी पाली की परीक्षा देने के बाद सीजीपीएससी प्री एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों से ETV भारत ने बात की. परीक्षार्थियों से एग्जाम और पूछे गए प्रश्नों के बारे में पूछा गया.
प्रियांशु गुप्ता ने कहा कि पहली बार उन्होंने सीजीपीएससी की परीक्षा दी है. परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि पहली बार परीक्षा देने के हिसाब से प्रश्नपत्र ठीक था. छात्रा प्रियंका रवि ने ETV भारत से बात करते हुए कहा उन्होंने पहली बार यह परीक्षा दी है. सवाल अच्छे आए थे.
पीएएसी परीक्षा में शामिल हुए छात्र प्रियांक ने बताया कि उन्होंने सीजीपीएससी की परीक्षा दूसरी बार दी. उन्होंने कहा कि प्री एग्जाम में प्रश्न मॉडरेट लेवल के पूछे गए थे. एक दूसरे परीक्षार्थी ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में पेपर थोड़ा कठिन था.