बीजापुर: इंद्रावती टाइगर रिजर्व का सेंड्रा इलाका नक्सलियों का कोर एरिया माना जाता है. अक्सर अलग अलग प्रदेश के नक्सली यहां मीटिंग कर अपनी आगे की रणनीति बनाते हैं. बीजापुर में ज्वाइंट फोर्स को इस बात की जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के नक्सली इस इलाके में जमा हुए हैं और एक बड़ी मीटिंग कर रहे हैं. जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स के जवान बड़े ऑपरेशन पर निकले.
नक्सल संगठन को बड़ा झटका: 9 फरवरी को तड़के सुरक्षा बलों के जवान अन्नापुर और बड़े काकलेर के जंगल पहुंचे और पूरा इलाका घेर लिया. जवानों के पहुंचने की भनक नक्सलियों को हो गई और माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की. दिन भर देर शाम तक रुक रुककर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चलती रही. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को 31 नक्सलियों के शव मिले. जिनमें 20 पुरुष और 11 महिला नक्सली थे.
![BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/cg-bjr-01-der-avb-cg10026_10022025101515_1002f_1739162715_572.jpg)
बीजापुर में बड़े नक्सल एनकाउंटर की पहली घटना: बीजापुर नेशनल पार्क का यह इलाका नक्सलियों के लिए सबसे सेफ इलाका माना जाता था. पुलिस ने उनके इस सेफ इलाके में कदम रखकर नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर, INSAS राइफल. 303, बीजीएल लॉन्चर हथियार और विस्फोटक मिले हैं. नक्सलियों का हथियार सुरखा भी मिला है. बताया जा रहा है कि यह काफी घातक होता है.
दो जवान शहीद दो घायल: इस नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों में DRG HC नरेश ध्रुव, भाटापारा, बालोद का रहने वाला. दूसरा जवान STF कॉन्स्टेबल वासित रावटे, डोंडी बालोद का रहने वाला था, जो आज से करीब 8 साल पहले शिक्षा कर्मी की नौकरी छोड़कर STF में शामिल हुआ था.
![BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/cg-bjr-01-der-avb-cg10026_10022025101515_1002f_1739162715_31.jpg)
![BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/cg-bjr-01-der-avb-cg10026_10022025101515_1002f_1739162715_630.jpg)
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क के सेंड्रा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर से ज्वाइंट फोर्स भेजी गई थी. 9 फरवरी को सुबह 8 बजे डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स की नक्सलियों के साथ रुक रुककर मुठभेड़ हुई. नक्सल ऑपरेशन के बाद सर्चिंग में 31 नक्सलियों का शव मिला है. भारी संख्या में नक्सलियों के हथियार भी मिले हैं. मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ के दो जवान शहीद हुए. दो जवान घायल हैं, जिन्हें एयरफोर्स के विमान से रायपुर भेजा गया. जहां इलाज चल रहा है.
साल 2025 में अब तक 65 नक्सलियों के मिले शव: साल 2025 में बस्तर संभाग में अब तक अलग अलग एनकाउंटर में कुल 65 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. आने वाले समय में भी योजनाबद्ध तरीके से नक्सल ऑपरेशन चलाए जाएंगे.
![BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/cg-bjr-01-der-avb-cg10026_10022025101515_1002f_1739162715_633.jpg)
नक्सल मामले में अब तक की बड़ी सफलता: दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि अब तक चलाए गए ऑपरेशन में यह एक बड़ी सफलता है. इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए हैं. उनकी पहचान की जा रही है. ऑपरेशन लगातार जारी है. नक्सली साहित्य खंगाले जा रहे हैं. उससे नक्सलियों की आगे की रणनीति के बारे में पता चलेगा.