मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में एक होटल के कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इससे जायसवाल होटल में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. मृत कर्मी की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के रहने वाले अरुण श्रीवास्तव के रूप में हुई है. मृतक होटल में ही रहता था और कार्य करता था. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा किया और होटल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है.
मोतिहारी में होलटकर्मी की मौत: बताया जाता है कि सोमवार को एक होटल कर्मी की मौत की जानकारी होटल संचालक सुनील जायसवाल को लगी. वे होटल पहुंचे और एम्बुलेन्स को बुलवाकर शव को रखवा दिया. मृतक के परिजनों को अरुण श्रीवास्तव के मौत की जानकारी दी. अरुण श्रीवास्तव के परिजन पहुंचे और होटल पर हंगामा करने लगे. हंगामा की जानकारी मिलने पर सदर एएसपी शिखर चौधरी और छतौनी थाना की पुलिस पहुंची. मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम को लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने होटल के सभी कर्मियों को तत्काल पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
"होटल में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हुई है. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद हीं घटना की सच्चाई सामने आ पाएगी."- शिखर चौधरी, सदर एएसपी