राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरपीएससी: हॉस्पिटल केयर टेकर प्रतियोगी परीक्षा 2022, पात्रता जांच के लिए अतिरिक्त विचरण सूची जारी - Rajasthan Public Service Commission - RAJASTHAN PUBLIC SERVICE COMMISSION

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हॉस्पिटल केयर टेकर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की है.

हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा 2022
हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा 2022 (File Photo ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 5:36 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से हॉस्पिटल केयर टेकर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की गई है. टीएसपी क्षेत्र के पांच और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 77 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से विचरण सूची में शामिल किया गया है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के तहत पात्रता जांच के लिए 11 अक्टूबर 2023 को विचारित सूची जारी की गई थी. इसमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने की वजह से 82 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है. विचरण सूची चयन या वरीयता सूची नहीं है. इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यार्थिता को सुनिश्चित करना है. अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों और नियम के अनुसार की जाएगी.

पात्रता की समस्त शर्तें नियम के अनुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी. पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से नियम के अनुसार मुख्य चयन सूची और आरक्षित सूची जारी की जाएगी. दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा. इसके विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की वेबसाइट और अन्य माध्यमों से जल्द सूचित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-आरपीएससी: आयोग ने 6 प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि की जारी - RPSC Exams Schedule

वहीं,राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत जारी अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच 13 से 17 मई 2024 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी. आयोग की वेबसाइट पर इसका विस्तृत कार्यक्रम उपलब्ध है.आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से 5 से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित काउंसलिंग में अधिक संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहने के कारण परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न 6 विषयों की अतिरिक्त विचारित सूचियां 22 से 25 अप्रैल 2024 तक जारी की गई हैं. इन सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विषयवार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी. सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र और आवश्यक दिशा निर्देश डाउनलोड करके अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details