झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुहर्रम पर्व के नाम पर चंदा वसूली, नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट, बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग, दो गिरफ्तार - Violence for not giving donation

Muharram donation dispute in Ranchi. मुहर्रम पर्व के नाम पर चंदा नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट की घटना घटी है. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Muharram donation dispute in Ranchi
दुकानदार के साथ मारपीट करते युवक (रांची पुलिस)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 6:27 PM IST

रांची: चंद शरारती तत्व सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारगी में नफरत के बीज बोने की कोशिश कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला रांची के लोअर थाना क्षेत्र के मेन रोड इलाके से सामने आया है. एक दुकान पर चार युवक पहुंचे और मुहर्रम के नाम पर चंदा की मांग करने लगे. उस वक्त दुकान की देखरेख कम उम्र का एक युवक कर रहा था.

दुकानदार के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज (रांची पुलिस)

इसी दौरान चंदा मांगने आए शख्स ने दुकानदार को फोन किया और धमकी देने लगा. उसने साफ शब्दों में कहा कि अरे ऐसा क्या बोल रहे हो, ले के दिखा दें. यह कहते हुए चंदा मांगने आये युवक ने गाली देनी शुरु की. तब दुकान की देखरेख कर रहे युवक ने चंदा वसूलने आए युवक को कहा कि भाई, तुम बात करना सीखो, इज्जत से बात करो. यहीं से बात बिगड़ गई. तस्वीरों से लग रहा है कि चंदा मांगने आया युवक नशे में था. जब दुकानदार ने तमीज की बात की तो चंदा मांगने आए एक युवक ने रॉड चलाना शुरु कर दिया. इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को सुलझाया. फिलहाल, इस गुंडागर्दी से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स हैंडल पर जारी करते हुए रांची पुलिस से दुकानदारों को सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि मुहर्रम की चंदा वसूली के नाम पर गुंडों द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट और बदसकूली की जा रही है. ऐसी घटनाओं से पूरे शहर का शांति-सौहार्द बिगड़ सकता है. रांची का मान रोड अति संवेदनशील क्षेत्र है. पूर्व में भी ऐसे असामाजिक त्तों द्वारा शहर को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया जा चुका है.

बाबूलाल मरांडी का पोस्ट (एक्स)

लिहाजा, घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर मुहर्रम के चंदा वसूली में हो रही इस गुंडागर्दी को तुरंत बंद करें. साथ ही मेन रोड के सभी दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इस मामले में लोअर बाजार थाना के प्रभारी ने ईटीवी भारत को बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, अशांति फैला रहे एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. दूसरे युवक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में व्यक्ति की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम - Fight over land dispute

अपराध की राह पर स्कूली बच्चे, सोशल मीडिया पर क्रिमिनल गैंग के नाम से चला रहे हैं ग्रुप, नशे में धुत होकर करते हैं लोगों से मारपीट - Dominican Criminal Gang

Last Updated : Jul 15, 2024, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details