जमुई: बिहार के जमुई मेंहोली पर्व के अवसर पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद खूब लाठी-डंडे चले. पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत उझंड़ी का है, जहां बीते देर रात अगजा जलाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था, इस दौरान बदमाशों द्वारा खूब हुड़दंगबाजी की गई.
डीजे और ढ़ोल बजाने को लेकर विवाद: मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की मनाही के बावजूद उझंडी में एक तरफ से ढ़ोल-नगाड़ा बजाया जा रहा था, वहीं दुसरे पक्ष की तरफ से डीजे लाकर बजाया जाने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से घंटो जमकर लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर चलने लगा. इस दौरान डीजे, ढ़ोल तोड़ दिया गया.