मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली तहसील पुलिस ने हनीट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 2 महिलाओं सहित 3 पुरुष शामिल हैं जो अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे.
हनीट्रैप गैंग के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति की ओर से बताया गया कि जानसठ के एक शख्स ने दस फरवरी को थाना खतौली में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उनकी ओर से आरोप लगाया गया था कि हसीना नाम की महिला ने उसे अपने घर बुलाया और वहां उसे एक लड़की के साथ कमरे में बंद कर अश्लील वीडियो बना लिया था. फिर इसके बाद उसे धमकी दी गई कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो रेप का केस दर्ज कर दिया जाएगा.
वहीं ब्लैकमेलिंग की धमकी देने के बाद गैंग यहीं तक नहीं रुका आरोपियों ने खुद को मेरठ एसओजी की टीम का सदस्य बताते हुए पीड़ित को जबरन कार में बैठा कर पुलिस आईडी कार्ड दिखाकर 7 लाख रुपए नकद, 27 लाख रुपए का चेक और उसकी क्रेटा कार छीन ली थी. पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद हनीट्रैप गैंग की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया.