चंडीगढ़: हरियाणा में करीब तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हरियाणा की सत्ता करीब एक दशक से संभाल रही बीजेपी तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है. इसी के तहत शनिवार को पंचकूला में बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें खुद बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे.
पंचकूला में जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज, अमित शाह देंगे जीत का मंत्र
हरियाणा की सत्ता में तीसरी बार वापसी के लक्ष्य को लेकर पंचकूला में बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की शनिवार को बैठक होने वाली है. इस बैठक में प्रमुख तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के पदाधिकारियों को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी हरियाणा में 46 विधानसभा सीटों में पिछड़ गई थी. यह बात पार्टी जानती है, इसलिए करीब तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.
प्रभारी, सीएम, मंत्री सहित तमाम पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
हरियाणा बीजेपी की इस विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में बीजेपी के करीब 3000 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम नायब सैनी के साथ ही तमाम मंत्री, सांसद, विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी बिप्लब देब भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. दोपहर बाद होने वाली इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तैयार करेगी. इस बार कांग्रेस के लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव में संगठित होकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, ताकि जो कमियां लोकसभा चुनाव में रह गई थी वो विधानसभा चुनाव में ना रहे.