देहरादून:होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया. आयोजित रैतिक परेड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न सिर्फ परेड की सलामी ली बल्कि परेड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा की स्मारिका पुस्तक का भी विमोचन किया. कार्यक्रम के दौरान दो होमगार्ड जवानों के बच्चों को होमगार्ड राहत कोष से छात्रवृत्ति भी दी गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स के लिए चार बड़ी घोषणाएं भी की. इसमें पुलिस जवानों और एसडीआरएफ की तरह ही होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारे होमगार्ड के जवान हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करते हैं. साथ ही सीएम धामी ने कहा 'जहां काम होते हैं वहां हम होते हैं" ऐसी होमगार्ड के कार्य करने की प्रवृत्ति, कार्य व्योहार और कार्य संस्कार हैं, जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. राज्य में चारधाम यात्रा हो, कांवड़ यात्रा हो, कुंभ यात्रा हो, यातायात व्यवस्था बनानी हो या फिर कोई धार्मिक आयोजन हो इन सभी में होमगार्ड के जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. ऐसे में बर्फीले स्थानों पर एसडीआरएफ के जवानों को जो भत्ता दिया जाता है उसी तरह की व्यवस्था होमगार्ड के लिए भी की जाएगी'
सीएम धामी ने कहा जवानों के कल्याण और संगठन के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने तमाम महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. जिसके तहत प्रेमनगर में एक अत्याधुनिक इनडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है. जहां होमगार्ड शस्त्र प्रशिक्षण ले सकेंगे.