बांका: बिहार के बांका में पुलिस ने अमरपुर प्रखंड के मकडुमा गांव से ब्राउन शुगर के साथ होमगार्ड के बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ें युवक सुवाष प्रसाद दर्वे का बेटा गौरव कुमार है. बांका एसडीपीओ विपिन विहारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अमरपुर पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए मकडूमा गांव पहुंची थी.
ब्राउन शुगर बेच रहा था होमगार्ड का बेटा: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की क्षेत्र में एक युवक ब्राउन शुगर मादक पदार्थ बेच रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पुलिस ने धर-दबोचा है.
घर से 4 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद:तलाशी के दौरान युवक के पास से कुल 8.42 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है, जिसकी कीमत करीब 10 हाजर के पास है. इसे छोटे-छोटे पलास्टिक के डब्बे में पैक किया गया था. उधर युवक के घर से कुल 4 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. युवक के पास से मादक पदार्थ का वजन करने वाली मशीन और मोबाइल भी मिला है.