भोपाल।भारतीय रेल प्रशासन ने होली त्यौहार पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 04-04 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी. इससे यूपी के प्रयागराज व वाराणसी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. गाड़ी संख्या 01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19, 26 मार्च एवं 02 अप्रैल 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बुधवार को इटारसी मध्य रात्रि 00:20 बजे और सुबह 11 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी.
होली स्पेशल ट्रेन वाया इटारसी ये रहेंगे स्टॉपेज
इसी प्रकार वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20, 27 मार्च एवं 03 अप्रैल 2024 को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से सायं 18:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुरुवार को इटारसी तड़के 04:00 बजे और सायं 16:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 पेंर्टीकार एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे. रास्ते में ये गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना एवं मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
ALSO READ: |