बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हैदराबाद, मुंबई और कोयंबटूर से आने वाले बिहारियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान, यहां जानें तमाम डिटेल्स - Holi Special Train

Holi Special Train: होली पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब हैदराबाद, मुंबई और कोयंबटूर से बिहार आने वाले रेल यात्रियों को आने में परेशानी नहीं होगी. रेलवे की तरह से चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन और चार वन वे ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 9:13 PM IST

पटना: होली का त्यौहार नजदीक आ गया है, जिसके कारण घर जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. लंबी दूरी वाली ट्रेनें से लोग भर-भर कर बिहार पहुंच रहे है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. रेलवे की तरफ से लगातार होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा रही है. इस बीच रेलवे ने एक बार फिर से बड़ा ऐलान किया है. रेलवे ने चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन एवं चार वन-वे होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट:

1. गाड़ी सं. 07647 हैदराबाद-दानापुर होली स्पेशल, हैदराबाद से 23 मार्च (शनिवार) को 20.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 07648 दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल, दानापुर से 26 मार्च (मंगलवार) को 18.10 बजे खुलकर गुरूवार को 04.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.

2. गाड़ी सं. 01151 सीएसएमटी मुंबई-पटना होली स्पेशल, मुंबई से 23 मार्च (शनिवार) को 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.50 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 01152 पटना-सीएसएमटी मुंबई होली स्पेशल, पटना से 24 मार्च (रविवार) को 17.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.00 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी.

3. गाड़ी सं. 06093 कोयम्बत्तूर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल, कोयम्बत्तूर से आज (शुक्रवार) को 21.45 बजे खुलकर रविवार को 02.00 बजे भुवनेश्वर, 13.00 बजे आसनसोल रूकते हुए 20.00 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 06094 पटना-कोयम्बत्तूर सुपरफास्ट स्पेशल पटना जं. से 27 मार्च (बुधवार) को 14.00 बजे खुलकर गुरूवार को 06.30 बजे भुवनेश्वर एवं शुक्रवार को 03.20 बजे पेरम्बूर रूकते हुए 11.00 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी.

4. गाड़ी सं. 03281 दानापुर- खातीपुरा होली स्पेशल, दानापुर से 07 एवं 13 अप्रैल को 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे खातीपुरा, जयपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03282 खातीपुरा-दानापुर होली स्पेशल, खातीपुरा से 08 एवं 14 अप्रैल को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी.

यहां देखें वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट:

5. गाड़ी सं. 03135 सियालदह-पटना वन-वे होली स्पेशल (आसनसोल-झाझा- मोकामा के रास्ते) सियालदह से 23 मार्च को 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे पटना पहुंचेगी.

6. गाड़ी सं. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली वन-वे होली स्पेशल (किउल-मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) भागलपुर से 23 मार्च को 08.55 बजे प्रस्थान कर 13.45 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 06.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

7. गाड़ी सं. 03009 हावड़ा-दिल्ली वन-वे होली स्पेशल (किउल-मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) हावड़ा से 24मार्च को 08.35 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 09.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

8. गाड़ी सं. 03107 कोलकाता-चंडीगढ़ वन-वे होली स्पेशल (धनबाद-कोडरमा- गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते) कोलकाता से आज (शुक्रवार) को 19.20 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 20.45 बजे दिल्ली रूकते हुए रविवार को 02.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

इसे भी पढ़े- होली पर घर आना हुआ आसान, चंडीगढ़ से बिहार के लिए 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन - Holi Festival 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details