रुड़की: हरिद्वार जिले के झबरेडी कला गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि जांच के बात ही मामले में कुछ कहा जा सकता है. कहा कि पुलिस मामले की हर एंगल से पड़ताल कर रही है.
हिस्ट्रीशीटर ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में छाया मातम, पड़ताल में जुटी पुलिस - HISTORY SHEETER DIED IN ROORKEE
झबरेडी कला गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने आत्हत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 3, 2025, 1:26 PM IST
हिस्ट्रीशीटर की आत्महत्या से मचा हड़कंप:गौर हो कि हरिद्वार के झबरेडी कला गांव में उस वक्त खलबली मच गई, जब एक हिस्ट्रीशीटर ने आत्महत्या कर ली. लोग कुछ समय पाते हिस्ट्रीशीटर मौके पर लहूलुहान पड़ा था. आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेडी कलां गांव निवासी (54 वर्षीय) योगेश हिस्ट्रीशीटर है. बताया गया है कि योगेश की घर के बाहर ही दुकान है. सोमवार की सुबह योगेश अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, उसी समय योगेश ने खुदकुशी कर ली.
घटना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस:लोगों ने योगेश को खून से लथपथ देखा तो हड़कंप मच गया. वहीं मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. झबरेडा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
पढ़ें-आत्मघाती कदम उठाने से पहले परिवार को फोन कर बताया, पति की मौत, पत्नी गंभीर