राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिसार से तिरुपति के बीच जयपुर कोटा होकर चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, मिल रहा कंफर्म टिकट - HISAR TIRUPATI SPECIAL TRAIN

हरियाणा के हिसार से तिरुपति तक विशेष साप्ताहिक ट्रेन की बुकिंग 1 मार्च से शुरू होगी. ट्रेन जयपुर व कोटा होकर भी चलेगी.

Hisar Tirupati Special train
हिसार तिरुपति विशेष साप्ताहिक ट्रेन (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 7:31 PM IST

कोटा:रेलवे हरियाणा के हिसार से आंध्र प्रदेश के तिरुपति तक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने चला रहा है. यह ट्रेन हिसार से हर शनिवार दोपहर को रवाना होगी. वहीं वापसी में तिरुपति से हर सोमवार को रवाना होगी. यह ट्रेन जयपुर व कोटा होकर चलेगी. इससे नागपुर, वारंगल, भोपाल और अन्य कई जगह की यात्रा यात्री कर सकेंगे.

इस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच लगाए गए हैं. ट्रेन में फिलहाल 1 मार्च तक की बुकिंग खोली गई है और इसमें सभी श्रेणी में कंफर्म टिकट फिलहाल मिल रहा है. जबकि तिरुपति से बुकिंग एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी. यह ट्रेन हर शनिवार को दोपहर 2:10 पर हिसार से रवाना होगी. इसके बाद देर रात 1:00 बजे यानी रविवार को कोटा पहुंचेगी और 1:10 पर कोटा से रवाना होगी. सोमवार को सुबह 9:15 पर तिरुपति पहुंच जाएगी. यह ट्रेन हिसार से तिरुपति के बीच 2491 किलोमीटर का सफर 43 घंटे 5 मिनट में पूरा करेगी.

पढ़ें:रेलवे ने दी खुशखबरी! अमृतसर से मुंबई के बीच दिल्ली और कोटा होकर चलेगी विंटर स्पेशल ट्रेन - SPECIAL TRAIN

वापसी में यह ट्रेन तिरुपति से सोमवार रात 11:45 पर रवाना होगी. यह बुधवार सुबह 10:50 पर कोटा पहुंचेगी और 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 11:00 रवाना होगी. इसके बाद यह बुधवार देर रात 10:25 पर हिसार पहुंचेगी. इस दौरान यह 2498 किलोमीटर की दूरी 46 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी. इस ट्रेन का सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, डहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर व रेनिगुंटा स्टेशन पर स्टॉपेज रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details