कोटा:रेलवे हरियाणा के हिसार से आंध्र प्रदेश के तिरुपति तक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने चला रहा है. यह ट्रेन हिसार से हर शनिवार दोपहर को रवाना होगी. वहीं वापसी में तिरुपति से हर सोमवार को रवाना होगी. यह ट्रेन जयपुर व कोटा होकर चलेगी. इससे नागपुर, वारंगल, भोपाल और अन्य कई जगह की यात्रा यात्री कर सकेंगे.
इस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच लगाए गए हैं. ट्रेन में फिलहाल 1 मार्च तक की बुकिंग खोली गई है और इसमें सभी श्रेणी में कंफर्म टिकट फिलहाल मिल रहा है. जबकि तिरुपति से बुकिंग एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी. यह ट्रेन हर शनिवार को दोपहर 2:10 पर हिसार से रवाना होगी. इसके बाद देर रात 1:00 बजे यानी रविवार को कोटा पहुंचेगी और 1:10 पर कोटा से रवाना होगी. सोमवार को सुबह 9:15 पर तिरुपति पहुंच जाएगी. यह ट्रेन हिसार से तिरुपति के बीच 2491 किलोमीटर का सफर 43 घंटे 5 मिनट में पूरा करेगी.