हिसार:हिसार के लाल उदय सिंह बूरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. उदय के पिता सतपाल सिंह कर्नल हैं. वहीं, दादा जूनियर कमीशंड ऑफिसर रह चुके हैं. उदय को बचपन से ही सेना वाला माहौल मिला है. यही कारण है कि उनको बचपन से ही सेना में जाने का जज्बा था. सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके परिवार वाले खुद को काफी गर्वित महसूस कर रहे हैं. उदय के लेफ्टिनेंट बनने पर उन्हें हर ओर से बधाई मिल रही है.
हाल ही में हुई नियुक्ति:दरअसल उदय सिंह बूरा हिसार जिले के गांव घिराय के निवासी हैं. उदय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. नियुक्ति के बाद वे उसी यूनिट में तोपखाने की रेजिमेंट में शामिल होंगे, जहां उनके पिता ने कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर कमान संभाली थी. मूल रूप से घिराय निवासी और वर्तमान में हिसार की डिफेंस कॉलोनी में रह रहे कर्नल सतपाल सिंह के बेटे उदय सिंह बूरा की नियुक्ति हाल ही में हुई है.