हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार के लाल उदय सिंह बूरा बने सेना में लेफ्टिनेंट, पिता कर्नल तो दादा रह चुके हैं जूनियर कमीशंड ऑफिसर - UDAY SINGH BURA BECAME LIEUTENANT

हिसार के उदय सिंह बूरा सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. उनके पिता कर्नल तो दादा जूनियर कमीशंड ऑफिसर रह चुके हैं.

Uday Singh Bura became lieutenant
उदय सिंह बूरा बने सेना में लेफ्टिनेंट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 2:11 PM IST

हिसार:हिसार के लाल उदय सिंह बूरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. उदय के पिता सतपाल सिंह कर्नल हैं. वहीं, दादा जूनियर कमीशंड ऑफिसर रह चुके हैं. उदय को बचपन से ही सेना वाला माहौल मिला है. यही कारण है कि उनको बचपन से ही सेना में जाने का जज्बा था. सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके परिवार वाले खुद को काफी गर्वित महसूस कर रहे हैं. उदय के लेफ्टिनेंट बनने पर उन्हें हर ओर से बधाई मिल रही है.

हाल ही में हुई नियुक्ति:दरअसल उदय सिंह बूरा हिसार जिले के गांव घिराय के निवासी हैं. उदय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. नियुक्ति के बाद वे उसी यूनिट में तोपखाने की रेजिमेंट में शामिल होंगे, जहां उनके पिता ने कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर कमान संभाली थी. मूल रूप से घिराय निवासी और वर्तमान में हिसार की डिफेंस कॉलोनी में रह रहे कर्नल सतपाल सिंह के बेटे उदय सिंह बूरा की नियुक्ति हाल ही में हुई है.

घर में मिला सेना वाला माहौल:उदय सिंह बूरा की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सेना अधिकारियों से जुड़ी रही है. वे दूसरी पीढ़ी के अधिकारी हैं. उदय सिंह के पिता सतपाल सिंह कर्नल रह चुके हैं. उदय के पिता कर्नल सतपाल सिंह कारगिल और सियाचिन ग्लेशियर के युद्ध में घायल, मैडल से सम्मानित अफसर हैं. जबकि उदय के परदादा सूबेदार लहरी सिंह बूरा भी भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके हैं. उदय सिंह की माता अलका सिंह एमए बीएड तक पढ़ी हैं. वहीं, उनके नाना सज्जन सिंह एडवोकेट हैं. उदय सिंह बूरा के लेफ्टिनेंट बनने पर उनके परिवार और प्रशंसकों में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें:भिवानी के नवीन बने सेना में लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी की लहर, दादा का सपना किया पूरा

Last Updated : Dec 25, 2024, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details