Makar Sankranti Wishes 2025 : मकर संक्रांति के ख़ास मौके पर भले ही आप अपने परिजनों के पास हो या दूर, आप उन्हें इस मौके पर प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है परिजनों के लिए प्यार भरे मैसेज, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशियां ला सकते हैं.
मकर संक्रांति की दीजिए बधाई : मकर संक्रांति के ख़ास मौके पर हम आपके लिए दिलचस्प संंदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. तो कहिए इन प्यार भरे मैसेज से हैप्पी मकर संक्रांति -
- रूठे ख्वाबों को मनाएंगे, कटी पतंगों को थामेंगे, सुलझाएंगे उलझे रिश्तों का मांझा, Happy Makar Sankranti 2025
- उड़ी उड़ी जाए, उड़ी उड़ी जाए, मेरी पतंग देखो उड़ी उड़ी जाए, Happy Makar Sankranti 2025
- मीठे गुड़ के साथ मिला तिल, पतंग उड़ी और खिला दिल, जीवन में आए सुख और शांति, Happy Makar Sankranti 2025
- दिल में अच्छे लोगों को रखते हैं, खुशियों के लिए दर्द सहते हैं, आपको पहले कोई विश ना कर दे, सबसे पहले हैप्पी मकर संक्रांति कहते हैं, Happy Makar Sankranti 2025
- मस्ती में तन, मन में भरपूर उमंग, गुड़ जैसा मिले आपको मीठापन, साथ मिलकर उड़ाएंगे पतंग, आकाश में भर डालेंगे अपने रंग, Happy Makar Sankranti 2025
- पतंगों की डोर लाए रिश्तों में प्यार, खुशियों और समृद्धि से सज जाए संसार, गुड़-तिल की मिठास हो आपके द्वार, मकर संक्रांति लाए जीवन में नई बहार, Happy Makar Sankranti 2025
- लड़ा ले पेंच फिर से, तू होने दे जंग, नज़र सदा हो हमारी ऊंची, सिखाती है हमें पतंग, Happy Makar Sankranti 2025
- तिलकुट की खुशबू, दही-चिवड़ा की बहार, मुबारक हो आपको, मकर संक्रांति का त्योहार, Happy Makar Sankranti 2025
- सूर्य देव की कृपा अपरंपार हो, आपके जीवन से अंधियारा समाप्त हो, ज़िंदगी में आपके प्रकाश ही प्रकाश हो, Happy Makar Sankranti 2025
- Happy Makar Sankranti 2025, आपको संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर जमकर बरसेगी कृपा, नोट कर लें स्नान और दान पुण्य का शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बुरी तरह से भड़के मंत्री राव नरबीर सिंह, बोले - "मैं मंत्री हूं, पुलिस कमिश्नर क्या मेरे से बड़ा है"