यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपियों के कब्जे से 22 बाइक भी बरामद की गई है. सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुछ बाइकों को सेल कर दिया है, उन्हें भी रिकवर किया जाएगा.
चोरी की बाइक यूपी में बेचते थे बदमाश: यमुनानगर सीआईए-2 की टीम ने एक ऐसे बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बिहार का रहने वाला है. यमुनानगर के विष्णु कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हुए शहर में बाइक चोरी किया करते थे. लंबे समय से बाइक चोरी करते थे और उत्तर प्रदेश ले जाकर उन्हें बेच देते थे. बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह सफलता सीआईए-2 को मिली है.
दो दिन के रिमांड पर आरोपी: पुलिस ने बताया कि अभी 20 बाइक को बरामद करना बाकी है. जबकि 22 बाइकें बरामद हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया जाएगा. गिरोह कब से सक्रिय है और आरोपियों के साथ बाइक चोरी की वारदातों में कौन-कौन शामिल है. इसका खुलासा भी जल्द किया जाएगा. रिमांड के दौरान पुलिस इनके अन्य साथियों का भी पता लगाने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर में लगाई आग, मौके से चालक फरार
ये भी पढ़ें: गजब दादागिरी है भाई...बिजली चोरी पकड़े जाने पर मां-बेटे ने जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा