नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का हिंदू कॉलेज, अल्ट्रा इंटरनेशनल और सीएसआईआर-सीआईएमएपी के सहयोग से मणिपुर की महिलाओं के लिए फ्रेगरेंस फॉर्मुलेशन में स्किल ट्रेनिंग शुरू करेगा. न्यायमूर्ति गीता मित्तल समिति के मार्गदर्शन में हिंदू कॉलेज, मणिपुर सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य उत्पादों के लिए फ्रेगरेंस फॉर्मुलेशन में गहन कौशल प्रशिक्षण आयोजित करने जा रहा है. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम, मणिपुर की संकटग्रस्त महिलाओं को कौशल से लैस करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो उन्हें स्वरोजगार के अवसरों को देखने और अपने राज्य में उद्यमी बनने में मदद करेगा.
हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि 24 जून से 14 जुलाई तक, हिंदू कॉलेज फ्रेगरेंस फॉर्मुलेशन कार्यक्रम में कौशल प्रशिक्षण के लिए मणिपुर की 30 महिलाओं के एक समूह की मेजबानी करेगा. मणिपुर के मुख्य सचिव डॉ. विनीत जोशी मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. अंजू श्रीवास्तव ने आगे कहा कि पाठ्यक्रम में जड़ी-बूटियों और पौधों से आवश्यक तेलों के निष्कर्षण के साथ-साथ इन तेलों का उपयोग करके इत्र, मोमबत्तियाँ और साबुन बनाने का प्रशिक्षण शामिल हैं.