कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग शिमला ने बारिश बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. 3 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की गई है. शनिवार को मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और भारी बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. कुल्लू जिले में भी भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
कुल्लू में सभी स्कूल कॉलेज बंद
मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद आज शनिवार को कुल्लू जिले के सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. हालांकि जिन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं हो रही हैं, वहां पर एग्जाम जारी रहेंगे. जबकि बाकि शिक्षण संस्थान शनिवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे. कुल्लू प्रशासन द्वारा स्कूलों कॉलेजों को शनिवार को बंद रखने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है. जिला कुल्लू के सभी उपमंडल अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है.
शीतलहर की चपेट में कुल्लू जिला
बता दें कि शुक्रवार को भी कुल्लू के अधिकतर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा. जिससे इलाके में तापमान काफी कम हो गया है और क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है. भारी बर्फबारी के चलते जहां जिले में यातायात प्रभावित हुआ. वहीं, कई सड़कों पर आवाजाही बिल्कुल ही बंद हो गई है. अटल-टनल को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. सोलंग नाला में भी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गई है. कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप पड़ गई हैं.
'शनिवार को मौसम विभाग के द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में बर्फबारी के चलते यहां छात्रों सहित अन्य लोगों को भी दिक्कतें पेश आ सकती है. जिसके लिए जिला कुल्लू के सभी शिक्षण संस्थान शनिवार को बंद कर दिए गए हैं. जिन स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं हो रही है वह स्कूल फिलहाल खुले रखे गए हैं.'- तोरुल एस रवीश, डीसी कुल्लू
ये भी पढ़ें: चेतावनी! प्रदेश में आज बारिश-बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल