हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज से फिर शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर, माइनस में लुढ़का 7 शहरों का पारा, जानें मौसम का हाल - HIMACHAL WEATHER

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज और आगामी दिनों में बारिश-बर्फबारी को लेक अलर्ट जारी किया है.

Himachal weather Update
हिमाचल में मौसम का हाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 11:25 AM IST

Updated : Dec 27, 2024, 1:07 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग शिमला ने आज भी प्रदेश में निचले व मैदानी इलाकों में बारिश और ऊपरी व मध्य पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार नए साल पर भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

माइनस में 7 शहरों का तापमान

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 7 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में है. सबसे कम तापमान ताबो में -12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, समदो का -8.5, कुकुमसेरी का -7.8, मनाली का -1.8, कल्पा का -1.6, भुंतर का -0.9, बजौरा का -0.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: यहां पानी की पाइपों को क्या आग से गर्म कर रहे लोग, जानिए क्या है वजह

ये भी पढ़ें: बर्फबारी में 'स्वर्ग' की तरह नजर आया हिमाचल का नजारा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके अलावा 1 जनवरी 2025 को भी प्रदेश के ऊंचाई व मध्य पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जबकि बाकी दिन प्रदेश में मौसम साफ बताया गया है. वहीं, प्रदेश में बर्फबारी के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बढ़ती ठंड के बीच ऊपरी इलाकों जैसे लाहौल-स्पीति में नदी-नालों का पानी जमना शुरू हो गया है.

कोल्ड वेव और पाले को लेकर अलर्ट

वहीं, प्रदेश के निचले इलाकों में शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. ऊना और सुंदनरगर में भीषण शीतलहर रही. जबकि हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और चंबा में भी शीतलहर का कहर जारी रहा. 30 दिसंबर तक प्रदेश में शीतलहर चलते को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 30 दिसंबर तक प्रदेश के निचले इलाकों में पाला पड़ने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल का न्यूनतम तापमान

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक शिमला का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा सुंदरनगर का 0.3, धर्मशाला का 5.9, ऊना का 1.8, नाहन का 6.8, पालमपुर का 2.5, कांगड़ा का 4.7, मंडी का 3.4, बिलासपुर का 3.5, हमीरपुर का 2.3, चंबा का 3.1, जुब्बरहट्टी का 5.8, कुफरी का 2.7, नारकंडा का 0.1, भरमौर का 0.8, रिकांगपिओ का 1.2, सेओबाग का 1.5, धौलाकुआं का 6.0, बर्थिन का 1.7, पांवटा साहिब का 8.0, सराहन का 0.1 और देहरा गोपीपुर का 7.0 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी के बाद मनाली में उमड़े सैलानी, एडवेंचर एक्टिविटी का ले रहे मजा

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद सराज घाटी ने ओढ़ी सफेद चादर, शिकारी देवी और शैटाधार में जमकर हुआ हिमपात

ये भी पढ़ें: 'मिनी स्विट्जरलैंड' में मनाइए क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न, हिमाचल में होगा 'जन्नत' का अहसास, यादगार बन जाएगा 'आइसलैंड' का यह ट्रिप!

Last Updated : Dec 27, 2024, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details