शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग शिमला ने आज भी प्रदेश में निचले व मैदानी इलाकों में बारिश और ऊपरी व मध्य पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार नए साल पर भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
माइनस में 7 शहरों का तापमान
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 7 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में है. सबसे कम तापमान ताबो में -12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, समदो का -8.5, कुकुमसेरी का -7.8, मनाली का -1.8, कल्पा का -1.6, भुंतर का -0.9, बजौरा का -0.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: यहां पानी की पाइपों को क्या आग से गर्म कर रहे लोग, जानिए क्या है वजह ये भी पढ़ें: बर्फबारी में 'स्वर्ग' की तरह नजर आया हिमाचल का नजारा, देखिए खूबसूरत तस्वीरें |
इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी
मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके अलावा 1 जनवरी 2025 को भी प्रदेश के ऊंचाई व मध्य पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जबकि बाकी दिन प्रदेश में मौसम साफ बताया गया है. वहीं, प्रदेश में बर्फबारी के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बढ़ती ठंड के बीच ऊपरी इलाकों जैसे लाहौल-स्पीति में नदी-नालों का पानी जमना शुरू हो गया है.