शिमला:हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग शिमला ने आगामी 27, 28 और 29 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. 27 और 28 दिसंबर को जहां प्रदेश के ऊंचाई व मध्य पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और निचले व मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं, 29 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचे व मध्य पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी है. जबकि बाकी दिन मौसम साफ बताया गया है.
शीतलहर की चेतावनी
वहीं, मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के निचले व मैदानी इलाकों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उना, हमीरपुर, सुंदरनगर और चंबा में शीतलहर का कहर जारी है. वहीं, बिलासपुर और मंडी जिले के कुछ जगहों पर घना कोहरा भी छाया रहा. इसके अलावा मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक कोकसर में सबसे ज्यादा 5.7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. इसके साथ ही शिलारो में 5.0, खदराला में 5.0, पूह में 2.0, कल्पा में 1.8, सांगला में 1.2, केलांग में 1.0, गोंडला में 1.0 और जोत में भी 1.0 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया.
माइनस में रहा 8 शहरों का पारा