ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी, मुंबई रणजी टीम के साथ की प्रैक्टिस - ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा ने मुंबई रणजी टीम के कैंप से जुड़कर अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए अभ्यास करने का फैसला किया है.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 14, 2025, 10:19 AM IST

मुंबई : भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में तो खुद को प्लेइंग-11 से बाहर रखने का फैसला किया. अब उनका अगला लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना है, जिसके लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया है.

मुंबई रणजी कैंप से जुड़े रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म को दोबारा हासिल करने के लिए मुंबई रणजी कैंप से जुड़े हैं. मंगलवार की सुबह वह प्रैक्टिस करने के लिए अपनी कार से वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे और वहां रणजी टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. मुंबई को 23 जनवरी से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर रणजी मैच खेलना है जिसके लिए टीम कड़े अभ्यास में जुटी है.

रणजी मैच में खेलना अभी कंन्फर्म नहीं
बता दें कि, रोहित शर्मा अभी सिर्फ प्रैक्टिस करने के लिए मुंबई रणजी टीम से जुड़े हैं. वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलेंगे या नहीं, यह अभी कंन्फर्म नहीं है, अगर वह खेलना चाहेंगे तो एमसीए अधिकारियों को बता देंगे. हिटमैन आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आए थे.

बॉर्डर-गावस्कर में किया खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगातार खराब पारियां खेलीं. 4 टेस्ट मैचों में उनका स्कोर 3,9, 10, 3, 6 रहा. इस दौरान उनका औसत 10.93 का रहा. फिर उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करेंगे वापसी
रोहित शर्मा अगली बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी. इसके बाद भारत 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. उससे पहले रोहित शर्मा ने घरेलू टीम से जुड़कर अभ्यास करने का फैसला किया है. उम्मीद है कि वह जल्दी ही अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करेंगे और 12 साल बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में मदद करेंगे.

ये भी पढे़ं :-

मुंबई : भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में तो खुद को प्लेइंग-11 से बाहर रखने का फैसला किया. अब उनका अगला लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना है, जिसके लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया है.

मुंबई रणजी कैंप से जुड़े रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म को दोबारा हासिल करने के लिए मुंबई रणजी कैंप से जुड़े हैं. मंगलवार की सुबह वह प्रैक्टिस करने के लिए अपनी कार से वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे और वहां रणजी टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. मुंबई को 23 जनवरी से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर रणजी मैच खेलना है जिसके लिए टीम कड़े अभ्यास में जुटी है.

रणजी मैच में खेलना अभी कंन्फर्म नहीं
बता दें कि, रोहित शर्मा अभी सिर्फ प्रैक्टिस करने के लिए मुंबई रणजी टीम से जुड़े हैं. वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलेंगे या नहीं, यह अभी कंन्फर्म नहीं है, अगर वह खेलना चाहेंगे तो एमसीए अधिकारियों को बता देंगे. हिटमैन आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आए थे.

बॉर्डर-गावस्कर में किया खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगातार खराब पारियां खेलीं. 4 टेस्ट मैचों में उनका स्कोर 3,9, 10, 3, 6 रहा. इस दौरान उनका औसत 10.93 का रहा. फिर उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करेंगे वापसी
रोहित शर्मा अगली बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी. इसके बाद भारत 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. उससे पहले रोहित शर्मा ने घरेलू टीम से जुड़कर अभ्यास करने का फैसला किया है. उम्मीद है कि वह जल्दी ही अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करेंगे और 12 साल बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में मदद करेंगे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.