शिमला: हिमाचल में लोगों को खराब सड़कों की वजह से परेशानियों का सामना न करना पड़े और बरसात से पहले सड़कें चकाचक हो सके, इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने चुनाव आयोग से करीब 296 कार्यों को कराने के लिए अनुमति मांगी है. विभाग ने सीएस की अध्यक्षता में गठित कमेटी के जरिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है. पीडब्ल्यूडी ने पीएमजीएसवाय के फेस थ्री के तहत 51 और एनुअल मेंटेनेंस प्लान में टारिंग, पैचवर्क, भवन निर्माण आदि के करीब 245 कार्य की अनुमति मांगी है, ताकि सड़कों की मरम्मत के लिए चुनाव खत्म होने तक का लंबा इंतजार न करना पड़े और बरसात से पहले सड़कों के मरम्मत कार्यों को पूरा किया जा सके.
आचार संहिता की वजह से रुके काम
हिमाचल में 1 जून को 4 लोकसभा सीटों सहित विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में प्रदेश में चुनाव के कारण आचार संहिता लगी है. जिस कारण बहुत से विकास कार्य रुक गए हैं. प्रदेश में गर्मियों के मौसम में सड़कों की टारिंग सहित अन्य कार्यों होते हैं. ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने मौसम को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग को सड़कों की मरम्मत सहित अन्य कार्यों की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है. इसमें नए और पुराने दोनों ही तरह के कार्य शामिल हैं. बता दें कि पीडब्ल्यूडी ने पीएमजीएसवाय के तीसरे फेज में करीब 51 कार्यों को अवार्ड करने की भी अनुमति मांगी है. जिस पर करीब 650 करोड़ खर्च किए जाने हैं.