बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में सभी चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. शिमला सीट से अनिल कुमार मंगेट, मंडी से प्रकाश चंद भारद्वाज, हमीरपुर से हेमराज और कांगड़ा से एक महिला प्रत्याशी रेखा रानी को बसपा का टिकट दिया गया है. क्या इस बार हिमाचल में बसपा कुछ प्रभाव डाल पाएगी, ये देखना होगा. बसपा के टिकट पर 2007 में कांगड़ा सीट से संजय चौधरी ने चुनाव जीता था.
बसपा ने भी हिमाचल में उतारे प्रत्याशी, क्या पहाड़ की सियासत में दम दिखा पाएगा 'हाथी' - HIMACHAL NEWS - HIMACHAL NEWS
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Apr 20, 2024, 11:33 AM IST
|Updated : Apr 20, 2024, 11:09 PM IST
22:48 April 20
बसपा ने भी हिमाचल में उतारे प्रत्याशी, देखें लिस्ट
18:29 April 20
पालमपुर में युवक ने लड़की पर दराट से किया हमला
जिला कांगड़ा के पालमपुर में नया बस अड्डा के पास दिन-दिहाड़े एक युवक ने दराट से लड़की पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में लड़की की 4 उंगलियां, कान और सिर पर गंभीर चोटें आई है. लड़की की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पालमपुर सिविल हॉस्पिटल से टांडा के लिए रेफर कर दिया गया है. पालमपुर पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार को हिरासत में ले लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, टांडा अस्पताल मे लड़की की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि दराट के वार से लड़की को गंभीर चोटे आई और उसकी जान को खतरा बना हुआ है.
17:56 April 20
सतपाल सत्ती का कांग्रेस पर निशाना
भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर कांग्रेस को घेरा. वहीं, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. विधायक ने दावा किया कि कांग्रेस और प्रदेश सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक कि उपमुख्यमंत्री जैसे बड़े नेता की बैठक भी मुख्यमंत्री उनको बिना बताए ले रहे हैं. जबकि प्रदेश की कैबिनेट के सदस्य बैठकों से रोते हुए बाहर आ रहे हैं.
17:03 April 20
मंडी में रोड शो के दौरान गिरे जयराम ठाकुर
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत नाचन विधानसभा पहुंची. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो के दौरान कंगना का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. वहीं, रोड शो में कंगना के साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी पैदल चल रहे थे. इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे जमीन पर गिर गए. हालांकि, उन्हें चोट नहीं आई और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठा लिया.
15:46 April 20
IPS नलिन प्रभात बने NSG के चीफ, सीएम सुक्खू ने दी बधाई
हिमाचल से संबंध रखने वाले IPS नलिन प्रभात के NSG चीफ नियुक्त किए गए हैं. नलिन प्रभात के NSG चीफ बनने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. गौरतलब है कि नलिन आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं, वर्तमान में सीआरपीएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
15:03 April 20
कांग्रेस की शिमला संसदीय सीट को लेकर बैठक शुरू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. शिमला संसदीय सीट को लेकर कांग्रेस की मीटिंग हुई शुरू. शिमला सीट से उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी भी कांग्रेस भवन पहुंचे बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत हुआ. चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को घेरने की रणनीति बनाने को लेकर होगी चर्चा.
13:21 April 20
अभिषेक मनु सिंघवी की याचिका पर हर्ष महाजन को नोटिस
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रहे अभिषेक मनु सिंघवी की याचिका पर बीजेपी प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को हाइकोर्ट ने नोटिस भेजा है. दरअसल अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यसभा चुनाव का नतीजा लॉटरी या ड्रॉ ऑफ लॉट्स प्रक्रिया के जरिये होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे हाइकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी, इस याचिका पर ही हर्ष महाजन को नोटिस दिया गया है. मामले की सुनवाई 23 मई को होनी है. इस मामले की सुनवाई हाइकोर्ट की सिंगल बेंच कर रही है.
दरअसल 27 फरवरी को हिमाचल की एक राज्यसभा सीट पर हुई वोटिंग के दौरान कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को अपना वोट दिया था. जिससे दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे. इसके बाद मुकाबला टाई हुआ तो लॉटरी सिस्टम के जरिये हर्ष महाजन को विजयी घोषित कर दिया गया. याचिका में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि बराबर वोट मिलने पर लॉटरी निकाली गई. जिसका नाम निकला वो चुनाव हार गया. इस तरह का प्रचलन कानूनी रूप से गलत है. गौरतलब है कि चुनाव में दो प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने पर इसी तरह हार-जीत का फैसला होता है. इसे ड्रॉ ऑफ लॉट्स कहते हैं.
12:24 April 20
गंगूराम मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी
लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी हो गई है. वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सिरमौर जिले की पच्छाद विधानसभा सीट से संबंध रखने वाले गंगूराम मुसाफिर 2022 विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने पर आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. गंगूराम मुसाफिर तीसरने नंबर पर रहे थे लेकिन उनकी वजह से कांग्रेस उम्मीदवार को नुकसान उठाना पड़ा था और बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप की जीत हुई थी. गंगूराम मुसाफिर 1982 में पहली बार निर्दलीय विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर लगातार 6 बार पच्छाद सीट से जीत हासिल की. वो 1982 के बाद 1985, 1990, 1993, 1998, 2003 और 2007 में लगातार विधानसभा पहुंचे हैं. इस दौरान वो विधानसभा अध्यक्ष से लेकर मंत्री तक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. पिछले 4 दशक से कांग्रेस के साथ रहे गंगूराम मुसाफिर 2022 में टिकट ना मिलने पर कांग्रेस पार्टी से अलग हुए थे.
11:47 April 20
वॉल्वो बस और ट्रक की टक्कर
मंडी में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक वॉल्वो बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है. जिसमें करीब 6 यात्री घायल हो गए. इस हादसे में बस और ट्रक ड्राइवर को भी चोटें आई हैं. ये हादसा किरतपुर-नेरचौक फोरलने पर जड़ोल में हुआ है. बताया जा रहा है कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है. इस हादसे में दोनों ड्राइवरों समेत कुल 8 लोग घायल हुए हैं.
11:18 April 20
खाई में गिरी कार
चंबा जिले के सलूणी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा सलूणी उपमंडल के चकोली-ढल्ला-लाहरा मार्ग पर हुआ है. जहां एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में खडजोता पंचायत का उपप्रधान भी शामिल हैं. घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बताया जा रहा है बीती रात अनियंत्रित होकर ये कार खाई में जा गिरी थी. आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरु किया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि हादसे में घायल हुए शख्स को ग्रामीणों ने किहार अस्पताल पहुंचाया.
हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मृतकों की पहचान खडजोता पंचायत के उप प्रधान नागेश और लाहरा गांव के डिपो होल्डर चतरोराम के रूप में हुई है. वहीं घायल का नाम कुलदीप है जो ढल्ला गांव का रहने वाला है.