शिमला: हिमाचल प्रदेश में मचे सियासी बवंडर के बीच सत्ता और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है. एक और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बीजेपी पर कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष हिमाचल में पैदा हुए राजनीतिक संकट का ठीकरा सीएम सुक्खू के सिर फोड़ रहे हैं. जयराम का कहना है कि हिमाचल में सुक्खू सरकार के पास बहुमत नहीं है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, हमारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने के लिए है और जो लोग सरकार को गिराकर सत्ता में बैठना चाहते हैं, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करती है. सीएम ने बागी विधायकों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो लोग कई दिनों से पंचकूला के होटल में बैठे थे. ऐसी क्या मुसीबत आन पड़ी की उन्हें प्राइवेट जेट से उत्तराखंड के ऋषिकेश ले जाया गया और वहां 7 स्टार होटल में ठहराया गया. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे कोई गड़रिया अपनी भेड़ों को लेकर चलता है, उस तरह से वो उनको लेकर ऋषिकेश ताज होटल में ले गए. वहीं, बागी विधायकों पर भी उन्होंने हमला किया. उन्होंने कहा, जो धनात्मा के बल पर गए हैं, भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. ये अंतरात्मा नहीं, धनात्मा की आवाज थी.