हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Political War: बागी के बहाने CM सुक्खू का भाजपा पर वार, जयराम ने भी किया पलटवार - jairam thakur targets Sukhu Govt

Himachal Political War: हिमाचल में सियासी संकट के बीच सत्ता और विपक्ष के बीच जंग जारी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर दोनों आमने सामने हैं. सीएम सुक्खू ने भाजपा पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार के पास पूर्ण बहुमत नहीं होने की बात कही है. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal Political War
सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम में जुबानी जंग

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 2:25 PM IST

सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम में जुबानी जंग

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मचे सियासी बवंडर के बीच सत्ता और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है. एक और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बीजेपी पर कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष हिमाचल में पैदा हुए राजनीतिक संकट का ठीकरा सीएम सुक्खू के सिर फोड़ रहे हैं. जयराम का कहना है कि हिमाचल में सुक्खू सरकार के पास बहुमत नहीं है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, हमारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने के लिए है और जो लोग सरकार को गिराकर सत्ता में बैठना चाहते हैं, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करती है. सीएम ने बागी विधायकों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो लोग कई दिनों से पंचकूला के होटल में बैठे थे. ऐसी क्या मुसीबत आन पड़ी की उन्हें प्राइवेट जेट से उत्तराखंड के ऋषिकेश ले जाया गया और वहां 7 स्टार होटल में ठहराया गया. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे कोई गड़रिया अपनी भेड़ों को लेकर चलता है, उस तरह से वो उनको लेकर ऋषिकेश ताज होटल में ले गए. वहीं, बागी विधायकों पर भी उन्होंने हमला किया. उन्होंने कहा, जो धनात्मा के बल पर गए हैं, भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. ये अंतरात्मा नहीं, धनात्मा की आवाज थी.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पूरी तरह से बौखलाहट में हैं. हिमाचल प्रदेश में ऐसी स्थिति बन गई है कि कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं है और लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप सरकार का व्यवहार नहीं है. जिन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट किया, सरकार उन विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है. मुझे जानकारी मिली है कि कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा और उनके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही एक निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा के खिलाफ भी केस दर्ज करने की चर्चा सुनने में मिली है. सरकार का ये रवैया बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर इस प्रकार की कार्रवाई करने की शुरुआत होगी तो वो किसी भी सूरत में प्रदेश सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:Himachal Politics Update: 'BJP नोट के बल पर सरकार गिराने में लगी है, हम लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं'

Last Updated : Mar 11, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details