हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती नियमों में हुए ये बदलाव, जानिए ग्राउंड-हाईट और NCC के मिलेंगे कितने नंबर? - HP constable recruitment 2024

himachal police constable recruitment rules: हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग में ही जल्द ही 1200 से अधिक पुरुष और महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती होने वाली है. इसके लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है. साथ ही महिलाओं को इस बार 25 की जगह 30 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. ये भर्ती चयन आयोग के माध्यम से की जाएंगी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 7:40 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में होने जा रही कांस्टेबल भर्ती के नियमों में कई बदलाव होंगे. पुलिस भर्ती में उम्मीदवार को इस बार लंबाई केअतिरिक्त अंक मिलेंगे. यही नहीं भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद पहली बार कमांडो कोर्स भी करवाया जाएगा. लोकसेवा आयोग के माध्यम से ये भर्ती की जानी है.

पुलिस मुख्यालय ने भर्ती नियम की शर्तें लागू कर दी है. भर्ती में एक जनवरी 2024 के आधार पर अभ्यर्थियों की आयु सीमा को गिना जाएगा. पुलिस महकमे में होने जा रही 1,226 पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए 18 से 26 वर्ष की उम्र के सामान्य उम्मीदवार, 18 से 28 वर्ष के अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गोरखा, प्रतिष्ठित खिलाड़ी और 20 से 29 वर्ष की उम्र के होमगार्ड पात्र होंगे.

लंबाई के मिलेंगे इतने नंबर

भर्ती नियमों की शर्तों के अनुसार पुरुष उम्मीदवार को 5 फुट 7 इंच से कम लंबाई पर कोई अंक नहीं मिलेगा. 5 फुट 7 इंच से ज्यादा और 5 फुट 8 इंच से कम लंबाई होने पर 1अंक, 5 फुट 8 इंच से ज्यादा और 5 फुट 9 इंच से कम लंबाई पर 2 अंक, 5 फुट 9 इंच से ज्यादा और 5 फुट 10 इंच से कम लंबाई पर 3 अंक और 5 फुट 10 इंच से ज्यादा और 5 इंच 11 इंच से कम लंबाई पर 4 अंक, 5 फुट 11 इंच से ज्यादा और 5 फुट 12 इंच से कम लंबाई के 5 और 6 या इससे अधिक इंच लंबाई होने पर 6 अंक मिलेगें.

इसी तरह महिला उम्मीदवारों को 5 फुट 3 इंच से ज्यादा, लेकिन 5 फुट 4 इंच से कम लंबाई पर 1 अंक, 5 फुट 4 इंच से ज्यादा लेकिन 5 फुट 5 इंच से कम लंबाई पर 2 अंक, 5 फुट 5 इंच से ज्यादा लेकिन 5 फुट 6 इंच से कम लंबाई पर 3 अंक, 5 फुट 6 इंच से ज्यादा और 5 फुट 7 इंच से कम लंबाई पर 4 अंक, 5 फुट 7 इंच से ज्यादा और 5 फुट 8 इंच से कम लंबाई पर 5 अंक और 5 फुट 8 इंच से ज्यादा लंबाई होने पर 6 अंक मिलेंगें.

एनसीसी सर्टिफिकेट के भी मिलेंगे नंबर

पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 30 सेकंड में 1,500 मीटर दौड़ और महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर दौड़ 3 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी. इसी तरह पुरुष उम्मीदवारों को 1.35 मीटर ऊंची कूद और महिला उम्मीदवारों को 1.10 मीटर की ऊंची कूद लगानी होगी. इसके लिए तीन मौके मिलेंगे. पुरुष उम्मीदवारों को 14 सेकंड में 100 मीटर और महिला उम्मीदवारों को 17 सेकंड में दौड़ पूरी करनी होगी. इसी तरह पुरुष उम्मीदवारों को चार मीटर और महिला उम्मीदवारों को तीन मीटर लंबी छलांग लगानी होगी. इसके लिए तीन मौके दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा 90 अंक की होगी. हाइट के लिए 6 अंक मिलेंगे. एनसीसी (सी) सर्टिफिकेट के 4 अंक, बी के 2 अंक, और ए का 1 अंक मिलेगा.

महिलाओं को मिलेगा 30 प्रतिशत आरक्षण

हिमाचल पुलिस में कांस्टेबल के 1,226 पदों पर भर्ती होगी. पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इससे पहले महिलाओं को 25 फीसदी आरक्षण मिल रहा था. 818 पद पुरुष, 351 महिला कांस्टेबल और 57 पद पुरुष चालकों के भरे जाने हैं. ये सभी पद संबंधित जिला के जनसंख्या अनुपात और आरक्षण रोस्टर के अनुसार भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें:युवाओं के लिए वन निगम में इतने पदों पर निकलने वाली है भर्ती, सीएम सुक्खू ने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details