ETV Bharat / sports

5 क्रिकेटर जिनके बैट बने विवाद का कारण, जानिए कब और कहां उठे बल्ले पर सवाल - CRICKETERS BAT CONTROVERSY

हम आपको 5 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जो अपने बल्ले को लेकर विवादो में घिर गए और उन पर सवाल उठाए गए.

CRICKETERS BAT CONTROVERSY
क्रिकेट बैट (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 29, 2024, 2:07 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट का इतिहास काफी साल पुराना है. इस खेल में समय-समय पर कई ऐसे विवाद सामने आए हैं, जिन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया. ये विवाद कभी खिलाड़ियों से जुड़े रहे तो कभी प्लेयर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली क्रिकेट बैट, बॉल और ड्रेस से जुड़े रहे. आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके क्रिकेट बैट विवादों का कारण बन गए.

क्रिकेट बैट के आकर को लेकर कोई खास नियम नहीं हैं. इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई कितनी होगी इसका कोई भी खास नियम नहीं है. लेकिन यह निर्धारित है कि बैट सिर्फ लकड़ी का होना चाहिए. इसके बावजूद कई बार ऐसा हुआ है कि जब बल्लेबाजी क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो, विरोधी टीम और दर्शकों ने उनके बैट को लेकर सवाल उठाए और अजीबो-गरीब टिप्पणी की. इसके साथ ही इन खिलाड़ियों के बैट विवाद का कारण बन गए.

1 - डेनिस लिली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेसिन लिली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अपने बल्ले को लेकर विवादों में घिरे थे. लिली मैदान पर एल्‍यूमीनियम का बैट लेकर बल्लेबाजी करने के लिए पहुंच गए थे. यह घटना 1979 में पर्थ में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एशेज टेस्ट की है. जब लिली मैटल के बैट के साथ मैदान पर पहुंचे, इस बल्ले से कुछ गेंद खेलने के बाद जब बॉल का शेप बदल गया तब इंग्लैंड के कप्तान माइक ब्रेयरली ने उनके बल्ले की शिकायत अंपायर से की और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल के कहने के बाद लिली ने बैट बदला, जबकि लिली उसी बैट से बल्लेबाजी करना चाहते थे.

रिकी पोटिंग
रिकी पोटिंग (IANS Photo)

2 - रिकी पोंटिंग : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी अपने बल्ले को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. पोंटिंग ने 2005 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कूकाबुरा बैट से दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद उनके बैट को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. उनके बैट के पीछे कार्बन ग्रेफाइट की पट्टियां थी, ऐसे में उन पर आरोप लगे कि इस पट्टी की वजह से उनके बैट से लगने वाले शॉट तेजी से जाते हैं. इस मैच का इस्तेमाल पोटिंग ने 2003 वर्ल्ड कप में भी किया. उन्होंने इस बैट से खूब रन बनाए. लेकिन बाद में एमसीसी ने इसे लेकर ICC के समक्ष सवाल उठाते हुए चिंता जाहिर की थी. इसके बाद जांच हुई और कार्बन स्ट्रिप बैट का इस्तेमाल करने के लिए पोटिंग को मना कर दिया गया.

3 - मैथ्‍यू हेडन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के ओपनर मैथ्यू हेडन भी उनके खिलाड़ियों की लिस्ट में मौजूद हैं, जिनका नाता क्रिकेट विकेट विवाद से जुड़ा है. आईपीएल 2010 में उन्होंने मोंगूस बैट का इस्तेमाल किया था, जिसके चलते वो विवादों में आ गए थे. इस बैट को लेकर कहा गया कि हेंडल आम बैट से लंबा होने पर और ब्लेड का हिस्सा छोटा होने से यह पावर हिटिंग में काम आता है. इस बैट के स्वीट स्पॉट पर जब बॉल आती है तो वहीं दूर ज्यादा जाती है. ऐसे में यह बैट पावर हिटिंग के लिए ज्यादा यूज होता है. इस वैटा का इस्तेमाल सुरेश रैना, साइमंड्स, स्टुअर्ट लॉ, ड्वेन स्मिथ और अशरफुल जैसे अन्य खिलाड़ी भी कर चुके हैं.

क्रिस गेल
क्रिस गेल (IANS Photo)

4 - क्रिस गेल : वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल बिग बैश लीग 2015 में गोल्डन कलर के बैट से खेले, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस बैट को बनाने में मेटल का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे आरोप लगे थे. हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया.

आंदे रसेल
आंदे रसेल (IANS Photo)

5 - आंद्रे रसेल : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बिग बैश लीग 2016 में ब्लैक कलर के बैट से खेलने मैदान पर उतरे थे. उन्हें इस बैट से खेलने की इज्जत मिली थी लेकिन इस बैट से उलटा बॉल पर ही काले निशान आ गए, जिसके चलते उन्हें बैट का इस्तेमाल करने से रोक दिया गया. इसके अलावा वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी पिंक बैट का इस्तेमाल कर चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में मचाई तबाही, इतिहास रचते हुए 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

नई दिल्ली : क्रिकेट का इतिहास काफी साल पुराना है. इस खेल में समय-समय पर कई ऐसे विवाद सामने आए हैं, जिन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया. ये विवाद कभी खिलाड़ियों से जुड़े रहे तो कभी प्लेयर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली क्रिकेट बैट, बॉल और ड्रेस से जुड़े रहे. आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके क्रिकेट बैट विवादों का कारण बन गए.

क्रिकेट बैट के आकर को लेकर कोई खास नियम नहीं हैं. इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई कितनी होगी इसका कोई भी खास नियम नहीं है. लेकिन यह निर्धारित है कि बैट सिर्फ लकड़ी का होना चाहिए. इसके बावजूद कई बार ऐसा हुआ है कि जब बल्लेबाजी क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो, विरोधी टीम और दर्शकों ने उनके बैट को लेकर सवाल उठाए और अजीबो-गरीब टिप्पणी की. इसके साथ ही इन खिलाड़ियों के बैट विवाद का कारण बन गए.

1 - डेनिस लिली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेसिन लिली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अपने बल्ले को लेकर विवादों में घिरे थे. लिली मैदान पर एल्‍यूमीनियम का बैट लेकर बल्लेबाजी करने के लिए पहुंच गए थे. यह घटना 1979 में पर्थ में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एशेज टेस्ट की है. जब लिली मैटल के बैट के साथ मैदान पर पहुंचे, इस बल्ले से कुछ गेंद खेलने के बाद जब बॉल का शेप बदल गया तब इंग्लैंड के कप्तान माइक ब्रेयरली ने उनके बल्ले की शिकायत अंपायर से की और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल के कहने के बाद लिली ने बैट बदला, जबकि लिली उसी बैट से बल्लेबाजी करना चाहते थे.

रिकी पोटिंग
रिकी पोटिंग (IANS Photo)

2 - रिकी पोंटिंग : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी अपने बल्ले को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. पोंटिंग ने 2005 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कूकाबुरा बैट से दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद उनके बैट को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. उनके बैट के पीछे कार्बन ग्रेफाइट की पट्टियां थी, ऐसे में उन पर आरोप लगे कि इस पट्टी की वजह से उनके बैट से लगने वाले शॉट तेजी से जाते हैं. इस मैच का इस्तेमाल पोटिंग ने 2003 वर्ल्ड कप में भी किया. उन्होंने इस बैट से खूब रन बनाए. लेकिन बाद में एमसीसी ने इसे लेकर ICC के समक्ष सवाल उठाते हुए चिंता जाहिर की थी. इसके बाद जांच हुई और कार्बन स्ट्रिप बैट का इस्तेमाल करने के लिए पोटिंग को मना कर दिया गया.

3 - मैथ्‍यू हेडन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के ओपनर मैथ्यू हेडन भी उनके खिलाड़ियों की लिस्ट में मौजूद हैं, जिनका नाता क्रिकेट विकेट विवाद से जुड़ा है. आईपीएल 2010 में उन्होंने मोंगूस बैट का इस्तेमाल किया था, जिसके चलते वो विवादों में आ गए थे. इस बैट को लेकर कहा गया कि हेंडल आम बैट से लंबा होने पर और ब्लेड का हिस्सा छोटा होने से यह पावर हिटिंग में काम आता है. इस बैट के स्वीट स्पॉट पर जब बॉल आती है तो वहीं दूर ज्यादा जाती है. ऐसे में यह बैट पावर हिटिंग के लिए ज्यादा यूज होता है. इस वैटा का इस्तेमाल सुरेश रैना, साइमंड्स, स्टुअर्ट लॉ, ड्वेन स्मिथ और अशरफुल जैसे अन्य खिलाड़ी भी कर चुके हैं.

क्रिस गेल
क्रिस गेल (IANS Photo)

4 - क्रिस गेल : वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल बिग बैश लीग 2015 में गोल्डन कलर के बैट से खेले, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस बैट को बनाने में मेटल का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे आरोप लगे थे. हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया.

आंदे रसेल
आंदे रसेल (IANS Photo)

5 - आंद्रे रसेल : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बिग बैश लीग 2016 में ब्लैक कलर के बैट से खेलने मैदान पर उतरे थे. उन्हें इस बैट से खेलने की इज्जत मिली थी लेकिन इस बैट से उलटा बॉल पर ही काले निशान आ गए, जिसके चलते उन्हें बैट का इस्तेमाल करने से रोक दिया गया. इसके अलावा वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी पिंक बैट का इस्तेमाल कर चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में मचाई तबाही, इतिहास रचते हुए 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.