मंडी: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद हादसों का दौर भी शुरू हो गया है. ताजा मामला मंडी जिले से है. जंजैहली में एक पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टाने रास्ते पर आ गिरी. जिसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. पहाड़ी से चट्टानें गिरने से एक बोलेरो कैंपर को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. जबकि दूसरी बोलेरो और एक अन्य टिप्पर को कम नुकसान हुआ है.
लैंडस्लाइड में गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
थाना प्रभारी जंजैहली रूप सिंह ने बताया कि मंडी- रिकांगपिओ सड़क पर छतरी और आनी के बीच में रानाबाग नामक जगह पर लैंडस्लाइड हुआ. ये लैंडस्लाइड सुबह करीब 11:40 बजे हुआ. गनीमत रही कि जब पहाड़ी से पत्थर गिरे तो गाड़ी में कोई भी मौजूद नहीं था. जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लैंडस्लाइड में गाड़ियों को खासा नुकसान पहुंचा है.
अभी भी नहीं टला खतरा
वहीं, पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के बाद सड़क गाड़ियों के लिए बंद हो गई है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि मौके पर अभी भी खतरा बना हुआ है. पहाड़ी से अभी भी कभी-कभी पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में यहां पर वाहन चालक एहतियात बरतें. प्रदेश में बीती शाम से बारिश हो रही है. जिसके कारण ये लैंडस्लाइड की घटना पेश आई है.
वहीं, थाना प्रभारी जंजैहली रूप सिंह ने बताया, "जंजैहली में लैंडस्लाइड हुआ है, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. मगर खतरा अभी भी बना हुआ है."