हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह से मिलने पहुंचीं कंगना रनौत, बंद कमरे में हुई राजनीतिक चर्चा - HIMACHAL NEWS UPDATE

Himachal News Update Live
बजौरा पहुंची कंगना रनौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 8:16 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 8:39 PM IST

20:22 April 12

महेश्वर सिंह से मिलने पहुंचीं कंगना रनौत

महेश्वर सिंह के परिवार से मिली कंगना रनौत

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत अपने चुनावी दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज दोपहर बाद कंगना रनौत रघुनाथपुर पहुंचीं. जहां उन्होंने पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के घर जाकर उनसे मुलाकात की. वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कंगना रनौत को कुल्लूवी टोपी और शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान बंद कमरे के भीतर काफी देर तक कंगना रनौत और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के बीच राजनीतिक चर्चा होती रही. उसके बाद दोनों साथ मिलकर ढालपुर में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे.

बता दें कि मंडी सीट से महेश्वर सिंह ने दावेदारी जताई थी, लेकिन भाजपा ने कंगना को टिकट दे दिया. वहीं, टिकट नहीं मिलने से महेश्वर सिंह नाराज चल रहे थे. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उन्हें मनाने का प्रयास किया. उसके बाद महेश्वर सिंह ने दिल्ली में जाकर केंद्रीय नेताओं के साथ भी मुलाकात की थी. जिसके बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में उन्होंने निर्णय लिया कि वे बीजेपी पार्टी के लिए काम करेंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का काम करेंगे.

18:01 April 12

कंगना का कुल्लू दौरा

बजौरा पहुंची कंगना रनौत

मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत कुल्लू जिले के दौरे पर बजौरा पहुंचीं. जहां पर उन्होंने देवता बालक महेश्वर मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान कंगना ने देवता बालक महेश्वर का आशीर्वाद भी लिया. साथ ही उन्होंने स्थानीय महिलाओं के साथ मुलाकात भी की और कीर्तन पर नृत्य भी किया.

बता दें कि कंगना रनौत अपने कुल्लू दौरे पर आज मनाली, ढालपुर और बजौरा पहुंची. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत शनिवार को मंडी जिला के जोगिंदर नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगी. कंगना रनौत जब से बीजेपी की प्रत्याशी बनी हैं. तभी से वह लगातार चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. कंगना जगह-जगह जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर रही हैं.

वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले मंडी सीट पर कंगना रनौत और कैबिनेट विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को छोटा पप्पू बताया है, वह सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर अन्य जगहों पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Apr 12, 2024, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details