हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हिमाचल के 6 बागी विधायक - Himachal News Live Update - HIMACHAL NEWS LIVE UPDATE

LOK SABHA ELECTIONS 2024
LOK SABHA ELECTIONS 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 8:20 PM IST

20:19 March 21

19:58 March 21

सुप्रीम कोर्ट की हिमाचल हाईकोर्ट के एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के तबादला आदेशों पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की तरफ से एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री का तबादला करने से जुड़े आदेशों पर रोक लगा दी है. पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा की सुरक्षा से जुड़े मामले में प्रदेश हाईकोर्ट ने 9 जनवरी को उनका तबादला करने के आदेश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने 9 जनवरी को शालिनी अग्निहोत्री के खिलाफ पारित किए आदेशों पर रोक लगाते हुए मामले पर अगली सुनवाई 15 अप्रैल को निर्धारित की है.

19:58 March 21

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हिमाचल के 6 बागी विधायक

हिमाचल के 6 बागी विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच चुके हैं. पिछले 1 घंटे से इनकी मुलाकात चल रही है. हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी जेपी नड्डा के आवास पर मौजूद हैं. वहीं, इन 6 बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के इन बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इन विधायकों की अयोग्यता पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई तक हिमाचल में विधानसभा उप चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल विधानसभा स्पीकर और सेक्रेटरी को नोटिस देकर 14 दिन में जवाब मांगा है. अब इस मामले में मई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी. इन सभी विधायकों ने हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर 27 फरवरी को हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया था. जिसके बाद हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार (29 फरवरी) को बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी.

17:40 March 21

सीएम सुक्खू पर राजेंद्र राणा का प्रहार

सीएम सुक्खू पर राजेंद्र राणा का प्रहार

कांग्रेस बागी नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने एक बार फिर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर प्रहार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सीएम सुक्खू पर निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने पोस्ट में लिखा कि "हिमाचल प्रदेश में ऐसा व्यवस्था परिवर्तन हुआ है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से क्यों मना कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह क्या है? क्या मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका खुलासा करेंगे".

14:31 March 21

राजेंद्र राणा का शायराना अंदाज

राजेंद्र राणा की पोस्ट

राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल कांग्रेस के पॉलिटिकल ड्रामे में पल-पल नए एपिसोड आ रहे हैं. बागी विधायक खासकर राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा सुक्खू सरकार को घेरते रहते हैं. वहीं सीएम सुक्खू भी बागियों को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं. इसी कड़ी में ताजा पोस्ट बागी विधायक राजेंद्र राणा ने किया है. राणा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि 'कह देना उस समंदर से हम "ओस" के मोती हैं, "दरिया" की तरह तुम से मिलने कभी नहीं आएंगे'

14:13 March 21

सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर किए वार

सीएम सुक्खू ने की पोस्ट

हिमाचल प्रदेश में 1500 रुपये की योजना को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने फिलहाल इस योजना की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. जिसके बाद मुख्यमंत्री लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. सोशल मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री लगातार बीजेपी पर निशाने साध रहे हैं. अपने सोशल मीडिया पेज पर मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार को महिलाओं का हितैषी बताते हुए कई पोस्ट की हैं. जिसमें उन्होंने दावा किया है हिमाचल की महिलाओं को कांग्रेस पर विश्वास है. सीएम के मुताबिक बीजेपी ने 1500 रुपये वाली योजना का विरोध करके महिलाओं का विरोध किया है. सीएम ने अपने सोशल मीडिया पेज कई वीडियो भी जारी किए हैं. जिनमें महिलाओं के बयानों के साथ-साथ हिमाचल की जनता से सवाल किया है कि आप किसके साथ हैं.

12:26 March 21

सीएम सुक्खू ने भाजपा पर साधा निशाना

सीएम सुक्खू की पोस्ट

शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल जारी है. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 2 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक एक भी संसदीय पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इसी बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा 'भाजपा के पास न तो जनता की ताकत है, न ही भाजपा को खुद के नेताओं पर विश्वास है. इसीलिए तो, पैसे से विधायक खरीदने पड़ते हैं. हमारे साथ जनबल और कार्यकर्ताओं का साथ है. धनबल हारेगा, जनबल जीतेगा.'

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव से हाथ पीछे खींच रहे हैं. जिसपर आज सीएम सुक्खू ने पलटवार किया है.

वहीं, बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं मंडी संसदीय सीट से सांसद प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कारण पार्टी जीतती है, लेकिन अनदेखी के कारण कार्यकर्ता इस बार सक्रिय नहीं है.

ये भी पढ़ें:'कांग्रेस को खोजे नहीं मिल रहे प्रत्याशी, पीएम मोदी के डर से चुनाव लड़ने से कर रहे इनकार'

Last Updated : Mar 21, 2024, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details