नियम 62 के तहत विधानसभा के मानसून सेशन में संजौली में बनी अवैध मस्जिद का मामला उठाते हुए विधायक बलवीर वर्मा ने कहा संजौली में अनेक धार्मिक स्थल, मंदिर, सत्संग भवन, स्कूल कॉलेज हैं जहां मस्जिद बनाई जा रही है. वहां 99 फीसदी एक समुदाय के लोग रहते हैं. मस्जिद में स्पीकर लगता है तो लोगों को इससे परेशानी होती है. मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर शिकायतें हुई हैं पर उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.
हिमाचल विधानसभा मानसून सेशन:सदन में गर्माया अवैध मस्जिद का मामला, विधायक बोले-शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई - Himachal News Live Updates - HIMACHAL NEWS LIVE UPDATES
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Sep 4, 2024, 10:56 AM IST
|Updated : Sep 4, 2024, 4:21 PM IST
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सेशन का आज 7वां दिन है. आज सदन में कुल 88 सवाल लिस्टेड हैं. वहीं, आज विधानसभा में संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला भी गूंजेगा. विधायक बलवीर वर्मा और हरीश जनारथा ने नियम 62 के तहत चर्चा की मांग की है. विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा.
LIVE FEED
सदन में गर्माया अवैध मस्जिद का मामला
मुख्यमंत्री ने बताया हिमाचल में कब आएगी सैलरी और कब आएगी पेंशन?
सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सैलरी और पेंशन खाते में न आने पर स्पष्टीकरण मांगा. जिस पर सीएम सुक्खू बोले कि आपकी सरकार छुपाती रही वो हम जनता के सामने ला रहे हैं. साल 2032 में हिमाचल देश का सबसे सम्पन्न राज्य होगा. जब हमारी सरकार बनी तो 11 दिसंबर 2022 को तब वित्तीय स्थिति खराब थी. आज दावे से कह सकते हैं कि जो संकट 2022 में था उस से वित्तीय अनुशासन की तरफ बढ़े हैं.
जिसके बाद जयराम ने कहा कि उन्होंने वेतन और पेंशन का मामला उठाया है. इसे लेकर कब तक हमें दोषी ठहराते रहेंगे. सरकार आपकी है इसलिए कामयाबी और नाकामी दोनों आपकी होगी. जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में ऐलान किया की कर्मचारियों को 5 सितंबर 2024 को वेतन और पेंशनर्स को 10 सितंबर को पेंशन दी जाएगी.
कांगड़ा को चूर्ण की गोलियां दे रहे सीएम सुक्खू, राजनीतिक लाभ के लिए बनाया टूरिज्म कैपिटल: जयराम ठाकुर
सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने सवाल पूछा कि कांगड़ा को जो टूरिज्म कैपिटल घोषित करने की बात कही गई है, क्या इसकी अधिसूचना जारी की गई है? जिसके जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि टूरिज्म के लिए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप कर रही है. बजट में जब घोषणा हो जाती है तो अधिसूचना की जरूरत नहीं होती है. ये स्कीम बजट में आ गई है. जो इसमें सुविधाएं चाहिए, उसकी बाद में अधिसूचना जारी की जाएगी.
जिस पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाना केवल राजनीतिक लाभ लेने तक ही सीमित है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने हुए 20 महीने हो चुके हैं. अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है. नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से कहा, "आप कांगड़ा को चूर्ण की गोलियां दे रहे हैं. कांगड़ा के महत्व को समझते हुए सरकार क्या ठोस कदम उठा रही है. आप सिर्फ बातें करते रहेंगे, जमीनी स्तर पर काम कब करेंगे. पर्यटन राजधानी केवल शब्दों में नहीं होनी चाहिए, धरातल पर भी कुछ होना चाहिए."
सदन बोले सीएम सुक्खू- "ओक ओवर में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लगाए पौधे का संरक्षण मैं खुद कर रहा हूं"
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के 7वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में प्रश्नकाल शुरू हो गया है. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में पौधों का संरक्षण न किए जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पौधों के लिए जालियों का प्रावधान सिर्फ कागजों में ही होता है. इस साल जंगलों में आगजनी में पौधों की सुरक्षा 0 फीसदी रही है.
जिसके जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पौधों के संरक्षण के लिए वन मित्रों की भर्ती कर रही है. ये नौकरी अस्थाई तौर पर दी जाएगी. जो जंगलों में आगजनी की घटनाओं को भी देखेंगे. सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर में पौधा लगाया है, उसका संरक्षण में खुद कर रहा हूं.