हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा मानसून सेशन: हमारी सरकार ने ड्रोन से नहीं कराई कोई जासूसी, जयराम ठाकुर को सनसनी फैलाने का शौक: सीएम सुक्खू - Himachal Live Updates - HIMACHAL LIVE UPDATES

Himachal Latest News Live Updates
हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 11:27 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 12:33 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. ये सत्र 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा. सदन में आज 66 सवाल लिस्टेड हैं. सदन में तीसरे दिन का कार्यकाल काफी हंगामे भरा रहा था. एक्साइज पॉलिसी पर सत्ता पक्ष की ओर से संतुष्ट जवाब न मिलने पर भाजपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया था.

LIVE FEED

12:32 PM, 30 Aug 2024 (IST)

हमारी सरकार ने ड्रोन से नहीं कराई कोई जासूसी, जयराम ठाकुर को सनसनी फैलाने का शौक: सीएम सुक्खू

सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों के बाद प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो ड्रोन जयराम ठाकुर के घर के ऊपर घूम रहा है वो पुलिस का नहीं है. सीएम ने कहा कि कहीं ये ईडी का काम तो नहीं है. जयराम ठाकुर को सनसनी फैलाने का शौक है. वहीं, सदन में मुख्यमंत्री के जवाब के बाद हंगामा शुरू हो गया. जिसपर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन के नेता हैं इसलिए उनकी बात को चुपचाप सुना जाना चाहिए.

इसके आगे सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार इस तरह की जासूसी नहीं करती है. पुलिस इस तरह के किसी भी कार्य में संलिप्त नहीं है, न ही हमारी सरकार ने ड्रोन से कोई जासूसी करवाई है. उन्होंने कहा कि कौन सी एजेंसी ड्रोन से जासूसी करवा रही है, इसकी जांच करवाई जाएगी.

11:52 AM, 30 Aug 2024 (IST)

पूर्व सरकार ने निजी भूमि पर बना डाला मेडिकल कॉलेज, अब हमारे ऊपर 1 हजार करोड़ रुपए की देनदारी: सीएम सुक्खू

सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने थुनाग में हॉर्टिकल्चर कॉलेज खोला था. इसके भवन के लिए 10 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया, लेकिन टेंडर कॉलेज को बंद कर दिया गया है और शिफ्ट करने के नाम पर रोक दिया गया है. जबकि इसके लिए पिछली सरकार ने बजट का प्रावधान किया था.

जिसके जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के पास पांच साल का समय था. उस समय कॉलेज को पूरा क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कॉलेज को न तो शिफ्ट किया जाएगा न की बंद किया जाएगा. 10 करोड़ रुपए का बजट काफी नहीं है. इतना बजट तो सिर्फ लैंड डेवलपमेंट में ही लग जाएगा.

जिस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जानबूझ कर टेंडर को रोका है. जिस पर सीएम सुक्खू ने कहा कि निजी भूमि पर नेरचौक मेडिकल कॉलेज बना दिया, पूर्व भाजपा सरकार के ये तो हाल हैं. पूर्व सरकार के कारण मौजूदा सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केस हार गई है और अब सरकार पर 1 हजार करोड़ की देनदारी आ गई है.

जिसके बाद भाजपा ने सदन में नारेबाजी कर दी और सदन से वॉक आउट कर दिया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ये वॉक आउट दर्ज नहीं होगा, क्योंकि विपक्ष के एक विधायक अनिल शर्मा सदन में बैठे रहे. इसे वॉक आउट की जगह प्रोटेस्ट के तौर पर ही दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मीर बख्श ने हिमाचल सरकार से मांगा है 10 अरब, 61 करोड़ रुपए मुआवजा, हाईकोर्ट ने कहा-12 हफ्ते में जरूरी कार्रवाई करे सरकार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरकार ने निजी जमीन पर बना दिया करोड़ों का अस्पताल, अब मालिक ने मांगा 1000 करोड़ का मुआवजा, जानें पूरा मामला

11:29 AM, 30 Aug 2024 (IST)

ड्रोन से मेरे घर पर रखी जा रही नजर, सर्विलांस का ये तरीका बिल्कुल ठीक नहीं: जयराम ठाकुर

हिमाचल विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत जयराम ठाकुर को इजाजत दी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला में एक ड्रोन उनके घर के चारों और चक्कर काटता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के कहने पर एसपी अपने घर से मेरे घर पर नजर रखते हैं. जिनका घर मेरे आवास के साथ है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सर्विलांस का ये तरीका बिल्कुल ठीक नहीं है. ये सीधा-सीधा निजता पर प्रहार किया जा रहा है. अधिकारी अपनी सीमाओं में रहे.

Last Updated : Aug 30, 2024, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details