तीन मई को सुंदरनगर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करती कंगना रनौत (ईटीवी भारत) मंडी:हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इस बार भी उनका एक बयान खूब वायरल हो रहा है. जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं. कंगना के बयान पर मीम्स की मानों बाढ़ सी आ गई है.
कंगना ने क्या कहा था ?
कंगना रनौत इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और मंडी लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 17 विधानसभाओं में जाकर वो चुनाव प्रचार कर रही है. जनसभा से लेकर रोड शो और कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात का दौर चल रहा है. इसी दौरान वो कांग्रेस से लेकर तमाम विरोधियों पर हमलावर हैं और केंद्र सरकार से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रही हैं. इसी कड़ी में उनका एक बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत का तीन मई को सुंदरनगर विधानसभा में दिया गया बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. कंगना ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने बायान में कहा था किरूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा देखते हैं कि हमें बताएं, हमारा मार्गदर्शन करें. कंगना ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के कारण विश्व में तीसरा विश्व युद्ध नहीं हुआ है. कंगना का ये बयान अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से मजे ले रहे हैं.
कंगना ने इसका कारण बताया था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सलाह लेते है. चूकि प्रधानमंत्री मोदी विश्व में शांति चाहते हैं, इसलिए उनकी सलाह भी शांति स्थापित करने वाली होती है. इसलिए रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध, तीसरे विश्व युद्ध में अबतक नहीं बदला है.
कंगना ने कहा कि नरेंद्र मोदी का लोहा पूरा विश्व मान रहा है. उनकी गारंटी की बात पूरा विश्व मान रहा है. चाहे वो चंद्रयान हो या आने वाला गगनयान हो या जी 20 हो या पूरे विश्व में एक विश्व गुरु बनकर आना.अगर पूरे विश्व के नेता को खड़ा कर दिया जाए तो सबसे ज्यादा लोकप्रियता और योग्यता के आधार में 78 परसेंट उनकी मार्किंग आती है. पुतिन और यूक्रेन वाले उनके चेहरे देखते रहते है कि हमें बताए, हमारा मार्गदर्शन करें. पीएम मोदी उनका मार्गदर्शन करते हैं और शायद इसलिए तीसरा विश्व युद्ध नहीं हो रहा है. वो (मोदी) खुलकर बोलते हैं कि विश्व में शांति बनी रहे.
कुछ दिन पहले ही वो एक और बयान को लेकर ट्रोल हो रही थीं जिसमें उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधने के चक्कर में अपने ही नेता को गुंडा बता दिया था. दरअसल वो बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधना चाहती थीं लेकिन उनकी जुबान फिसली और उन्होंने तेजस्वी यादव की जगह तेजस्वी सूर्या का नाम ले दिया. तेजस्वी सूर्या भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा सांसद हैं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कंगना को खूब ट्रोल किया गया.
ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा तंज, बताया- कांग्रेस की सबसे बड़ी स्टार प्रचारक
ये भी पढ़ें:विरोधियों को लपेटने के चक्कर में कंगना ने अपने ही नेता को बताया गुंडा, "ये मोहतरमा कौन है ?" सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे