हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर दराट हमला: पीड़िता की ओर कंगना ने बढ़ाया मदद का हाथ, फोन पर की बात, अच्छे इलाज और सर्जरी खर्च उठाएंगी - Kangana Ranaut help Palampur Victim - KANGANA RANAUT HELP PALAMPUR VICTIM

बीते शनिवार पालमपुर में युवती पर हुए जानलेवा हमले से पूरा हिमाचल शर्मसार हो गया है. फिलहाल युवती का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रही है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनत्री एवं भाजपा लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने युवती के इलाज और सर्जरी का सारा खर्च उठाने की बात कही है.

KANGANA RANAUT HELP PALAMPUR VICTIM
पालमपुर की पीड़िता से कंगना ने की फोन पर बात,

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 2:23 PM IST

शिमला:मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पालमपुर की पीड़िता से फोन पर बात की. कंगना ने युवती को हर संभव मदद करने की घोषणा की है. कंगना ने युवती से कहा कि अगर सर्जरी के लिए उन्हें कहीं बाहर भी जाना पड़े तो इलाज का सारा खर्च वह खुद उठाएंगी. कंगना ने युवती को भरोसा दिलाया कि उसे किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. फिलहाल पीड़िता का इलाज चंडीगढ़ के पीजीआई में चल रहा है. कगंना ने इलाज के दौरान ही युवती से बात की. गौरतलब है कि चुनावी जनसभाओं के दौरान महिला सुरक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने को लेकर कंगना ने कई बार बयान भी दिए थे.

क्या हैं पूरा मामला

दरअसल बीते शनिवार को दिन दहाड़े एक युवक ने युवती को दराट से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था. युवक ने युवती के ऊपर 8-10 बार हमला किया था. जिससे युवती बुरी तरह से घायल हो गई थी. घटना पर जब आसपास के लोगों की नजर गई तब जाकर लोगों ने युवती को सिरफिरे युवक के चंगुल छुड़ाया. अगर इस घटना पर किसी की नजर नहीं जाती तो हमले से युवती की जान भी चली जाती. जिसने भी इस घटना को देखा, सभी स्तब्ध थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कोई इंसान कैसे इस कदर का हैवानियत कर सकता है. दराट से कई बार हमला करके उसके सर और हाथ दोनों बुरी तरह से घायल कर दिया. लोगों ने गंभीर हालत में युवती को पहले पालमपुर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए उसे चंढीगड़ पीजाआई में भर्ती काराया गया.

महिला सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

पालमपुर की घटना जिसने भी देखी उसके जहन ये मामला ताजा है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला आग की पूरे राज्य में फैल गया. इसे देखकर लोग महिला सुरक्षा सहित सुक्खू सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. मामला अब राजनीति रंग भी लेने लगा है. बीते शनिवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए थे और वर्तमान कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला था. जयराम ठाकुर ने कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था धवस्त हो गई है. प्रदेश में गुंडाराज आ गया है, जहां दिन दहाड़े किसी के साथ भी दरिंदगी हो रही है. वहीं घटना के बाद आम लोगों ने भी महिला सुरक्षा को लेकर आवाज उठा रहे हैं. उनका कहाना है कि इस घटना का खौफ केवल पीड़िता पर नहीं बल्कि पूरे हिमाचल की बेटियों के अंदर समा गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में अधर्म वाली कलयुगी सरकार, 1 जून को देवभूमि से होगा सफाया: कंगना रनौत

ये भी पढ़ें:कंगना पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भड़की भाजपा, चुनाव आयोग से की यूथ कांग्रेस की शिकायत

Last Updated : Apr 22, 2024, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details