हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धधक रहे हिमाचल के जंगल, करोल पर्वत में बेकाबू हुई आग, धूं-धूं कर जल रही वन संपदा - Himachal Forest Fire - HIMACHAL FOREST FIRE

Forest Fire in Solan: हिमाचल प्रदेश में फायर सीजन के दौरान लाखों-करोड़ों की वन संपदा आग की भेंट चढ़ चुकी है. प्रदेश के जंगल आग में धधक रहे हैं. सोलन जिले में जंगलों में आग का तांडव देखने को मिल रहा है. करोल पर्वत पर लगी आग रौद्र रूप ले चुकी है और बेकाबू होती जा रही है.

Himachal Forest Fire
सोलन के जंगलों में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Jun 16, 2024, 1:40 PM IST

करोल पर्वत पर लगी आग (ETV Bharat)

सोलन:हिमाचल प्रदेश के जंगलों में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. करोड़ों रुपए की वन संपदा आग की चपेट में आने से जलकर राख हो चुकी है. सोलन जिले में भी इन दिनों जंगल आग में धधक रहे हैं. ताजा मामला सोलन के कंडाघाट के करोल पर्वत का है, जहां पर हाथों, पल्हेच और अन्य गांव के साथ लगते जंगल में शनिवार देर शाम से ही आग लगी हुई है. आग इतनी ज्यादा भयंकर है कि इस पर काबू पाना भी मुश्किल हो गया है.

रात भर आग में धधकता रहा करोल पर्वत (ETV Bharat)

वहीं, जंगल की ये आग अब लोगों के घरों के आसपास भी पहुंच गई है. स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. मगर करोल पर्वत बेहद घना जंगल है. ऐसे में यहां पर आग तेजी से फैल रही है और बेकाबू हो चुकी है. पिछले करीब 10 से 12 घंटे से आग की लपटें करोल पर्वत पर देखने को मिल रही हैं. यह आग तेजी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि हाथों, पल्हेच के साथ लगते जंगलों में पहले आग लगी. उसके बाद ये आग तेजी से फैलते हुए करोल पर्वत के जंगलों तक पहुंच गई और अब आग ने रौद्र रूप ले लिया है.

करोल पर्वत पर लगी आग (ETV Bharat)

वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी यहां पर स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन घना जंगल होने की वजह से आग बेकाबू होती जा रही है. डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि जिले के जिन क्षेत्रों में भी आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर स्थानीय लोग वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का साथ दें, ताकि जल्द से जल्द आग बुझाने में मदद मिल सके. उन्होंने वन मित्रों से भी आग्रह किया है कि तुरंत आग लगने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दें और आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग लें.

ये भी पढ़ें: जंगल की आग बुझाने के लिए खुद आगे आए सुक्खू सरकार के ये कैबिनेट मंत्री, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: आग की चपेट में हिमाचल के प्राणदायक वन, आखिर किन कारणों से जल रहे जंगल?

Last Updated : Jun 16, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details