हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर से काजा पहुंची EVM मशीनें, स्ट्रांग रूम पहुंचाई गई Machine - EVM machines

EVM machines reached Kaza Himachal by helicopter: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के काजा में वायु सेना की हेलीकॉप्टर से ईवीएम और वीवीपैट मशीन पहुंचाई गई. यहां से ये ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया. पढ़िए पूरी खबर...

EVM machines reached Kaza
हेलीकॉप्टर से काजा पहुंची EVM मशीनें (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 4:07 PM IST

Updated : May 27, 2024, 4:38 PM IST

लाहौल स्पीति:जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में मंडी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर काजा हेलीपैड में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से सोमवार को पहुंची. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार काजा हेलीपैड से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम मशीन और वीवीपैट पहुंचाई गई है. ईवीएम वीवीपैट मशीनों को सोमवार सुबह 7:35 बजे काजा हेलीपैड तक कड़ी सुरक्षा के बीच उतारा गया.

राहुल कुमार जैन ने बताया कि स्पीति उपमंडल के 29 मतदान केंद्रों में 1 जून को होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के मतदान के लिए 40 ईवीएम व 40 वीवीपैट मशीनें आई है. यहां पर 29 पोलिंग स्टेशन है. काजा की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए, इनमें ही 11 ईवीएम एवं 11 वीवीपैट मशीनें अतिरिक्त शामिल कर नोडल अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेंद्र नेगी की निगरानी में सुरक्षित पहुंची है. मतदान के बाद 2 जून को ही इन्हें सुरक्षित वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही केलांग मुख्यालय में मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जाएगा.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में हिमाचल प्रदेश में 4 संसदीय सीट के साथ-साथ विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. हिमाचल की मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं. वहीं, विधानसभा की धर्मशाला, सुजानपुर, गगरेट, लाहौल स्पीति, कुटलैहड़ और बड़सर सीट पर उपचुनाव होने हैं. वहीं, 4 जून को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के भी परिणाम आएंगे. ऐसे में देखना होगा कि इस बार के चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में से कौन बाजी मारता है?

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस सरकार आई तो अग्निवीर योजना को करेंगे रद्द, किसानों की कर्ज माफी के लिए बनेगा आयोग"

Last Updated : May 27, 2024, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details