हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक, जानें वजह - HIMACHAL EDUCATION DEPARTMENT

दिसंबर माह में 11 दिनों तक शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी नहीं ले पाएंगे. इनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग (फाइल)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 8:41 AM IST

शिमला: हिमाचल में शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. 11 से 21 दिसंबर तक ये छुट्टियां रद्द की गई हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा. इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. इस बारे में उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रस्तावित छुट्टियों और टूर प्रोग्राम पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

यही नहीं विधानसभा के सत्र में शिक्षा विभाग से संबंधित पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए अधिकारियों और उनके तहत काम करने वाले कर्मचारियों को रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी ऑफिस बुलाया जा सकता है. इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने स्टेशन में रहना होगा. वहीं, विभाग ने विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित लगे सभी प्रश्नों के उत्तर जल्द तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि विधानसभा में इन सवालों का जवाब दिया जा सके. इसके लिए अधिकारियों को अभी से प्रश्नों के उत्तर देने के लिए जानकारी एकत्रित करनी होगी.

शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे अधिकारियों को विधानसभा से संबंधित प्रश्नों की जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है. विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा विभाग से संबंधित काफी अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. ये एक बड़ा विभाग है. ऐसे में अधिकारियों के पास विभाग को लेकर हर जानकारी होनी चाहिए. वहीं, विधानसभा सत्र को देखते हुए विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी को रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे ऑफिस पहुंचना होगा और शाम 5 बजे के बाद भी अधिकारियों को ऑफिस में उपस्थित रहने को बोला गया है.

इनकी छुट्टियों पर रहेगी रोक

शिक्षा विभाग ने अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, संयुक्त निदेशक कॉलेज, सह निदेशक, उच्च शिक्षा के सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक, प्रिंसिपल डाइट की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए हैं. इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ की छुट्टियों पर भी रोक लगाई गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के इस गांव में पहली बार बजी फोन की घंटी, खुशी से झूम उठे ग्रामीण, BSNL ने लगाया 4G टावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details