ETV Bharat / state

हिमाचल में खाई में गिरी पिकअप, दो लोगों की मौत, रस्सी डालकर निकाले गए शव - PICKUP ACCIDENT

सिरमौर में पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. रविवार सुबह हादसे का पता चला.

खाई में गिरी पिकअप
खाई में गिरी पिकअप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 6:22 PM IST

सिरमौर: पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा पांवटा साहिब के तहत नेशनल हाईवे 707 बद्रीपुर-शिलाई-गुम्मा पर बड़वास के कालीढांग के नजदीक पेश आया. यहां एक पिकअप गहरी खाई में गिरने से हादसे का शिकार हो गई. हादसा बीती देर रात सामने आया, लेकिन इसका पता रविवार सुबह चला. स्थानीय लोगों को रविवार सुबह खाई में पड़ी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नज़र आई जिसके बाद लोगों ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की मदद से रस्सों के सहारे दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया.

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक मृतकों में एक युवक की शिनाख्त गुड्डू नेगी उम्र 25 साल निवासी ऐराना, शिलाई के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे शख्स की पहचान मुकेश उम्र 22 साल निवासी बुटियाणा, शिलाई के रूप में हुई है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप का नंबर HP85-0197 है.

डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

सिरमौर: पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा पांवटा साहिब के तहत नेशनल हाईवे 707 बद्रीपुर-शिलाई-गुम्मा पर बड़वास के कालीढांग के नजदीक पेश आया. यहां एक पिकअप गहरी खाई में गिरने से हादसे का शिकार हो गई. हादसा बीती देर रात सामने आया, लेकिन इसका पता रविवार सुबह चला. स्थानीय लोगों को रविवार सुबह खाई में पड़ी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नज़र आई जिसके बाद लोगों ने तुरंत प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की मदद से रस्सों के सहारे दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया.

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक मृतकों में एक युवक की शिनाख्त गुड्डू नेगी उम्र 25 साल निवासी ऐराना, शिलाई के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे शख्स की पहचान मुकेश उम्र 22 साल निवासी बुटियाणा, शिलाई के रूप में हुई है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप का नंबर HP85-0197 है.

डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.