हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल आपदा अपडेट: आपदा प्रभावितों के लिए नेता प्रतिपक्ष ने की राहत पैकेज की मांग, कहा- केंद्र सरकार ने दिया है मदद का भरोसा - Himachal Disaster Update LIVE - HIMACHAL DISASTER UPDATE LIVE

हिमाचल आपदा अपडेट
कंगना रनौत करेंगी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 11:54 AM IST

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बादल फटने और भारी बारिश होने से जिला कुल्लू, मंडी और शिमला में भारी तबाही मची है. आपदा के बाद से कई लोग लापता है. जिनकी तलाश में प्रशासन और रेस्क्यू टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही है. सर्च ऑपरेशन के दौरान कई लोगों के शव भी बरामद हुए हैं.

LIVE FEED

7:48 PM, 5 Aug 2024 (IST)

आपदा प्रभावितों के लिए नेता प्रतिपक्ष ने की राहत पैकेज की मांग

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आई आपदा से हुई तबाही को लेकर आपदा प्रभावितों को सरकार की ओर से राहत पैकेज के तहत धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की है. जयराम ठाकुर ने राहत और बचाव कार्यों को तेज गति से करने की मांग की है जिससे लापता लोगों की जल्द से जल्द तलाश की जा सके. जयराम ठाकुर ने कहा केंद्र सरकार ने हिमाचल में आई आपदा को लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

5:49 PM, 5 Aug 2024 (IST)

ब्यास नदी से बरामद हुआ शव

मनाली के साथ लगते बाहंग में पुलिस की टीम ने ब्यास नदी से एक शव को बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इस शव की शिनाख्त परिवार के लोगों ने कर ली है. मृतक का नाम पन्ना लाल है.

ब्यास नदी से बरामद हुआ शव (ETV Bharat)

4:54 PM, 5 Aug 2024 (IST)

बीजेपी ने समेज में बाढ़ प्रभावितों को पहुंचाई राहत सामग्री

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद के तौर पर राहत सामग्री और एक महीने का राशन वितरित किया. राहत सामग्री में 100 गद्दे, बेडशीट, कंबल, व अन्य किचन का सामान और खाद्य सामग्री के लिए राशन था.

बाढ़ प्रभावितों के लिए बीजेपी ने दी राहत सामग्री (ETV Bharat)

2:02 PM, 5 Aug 2024 (IST)

सुन्नी डैम में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो शव मिले

शिमला जिले के सुन्नी डैम में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो लोगों के शव मिले हैं. जिनमें एक पुरुष और एक लड़की का शव मिला है. फिलहाल इन शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

1:48 PM, 5 Aug 2024 (IST)

लारजी डैम में भारी मात्रा में सिल्ट आने से पावर हाउस की मशीनें बंद

मंडी जिला में ब्यास नदी में पर बने लारजी डैम में भारी मात्रा में सिल्ट आने से पावर हाउस की मशीनें बंद कर दी गई हैं, जिसके कारण डैम प्रबंधन द्वारा लारजी डैम से लगभग 100 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा. जरूरत पड़ने पर बाद में भी अतिरिक्त पानी नदी में छोड़ा जा सकता है. पानी छोड़ने से ब्यास नदी के निचले इलाकों में जलस्तर में बढ़ोतरी हो जाएगी.

एसडीएम मंडी ओमकांत ठाकुर ने ब्यास नदी के निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है. एसडीएम मंडी ने कहा कि लोगों को ब्यास नदी के किनारे न जाने की चेतावनी देने के लिए हूटर बजाए जा रहे हैं. पब्लिक एड्रेस सिस्टम (ध्वनि प्रसार यंत्रों) के माध्यम से जगह-जगह अनाउंसमेंट की जा रही है.

लारजी डैम से छोड़ा जाएगा पानी (ETV Bharat)

11:59 AM, 5 Aug 2024 (IST)

कंगना रनौत कल करेंगी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत 6 अगस्त को रामपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र समेज का दौरा करेगी. मंगलवार सुबह 9 बजे कंगना रनौत समेज पहुंचेगी. इस दौरान वह यहां पर प्रभावितों से मिलेगी. साथ ही राहत-बचाव कार्यों का भी जायजा लेंगी. उसके बाद कंगना कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल के बागीपुल पहुंचेंगी, जहां वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगी. वहीं, वो आपदा प्रभावित परिवारों एवं पीड़ितों का हालचाल भी जानेगी.

कंगना रनौत कल करेंगी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा (FILE PIC)

ABOUT THE AUTHOR

...view details