धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश केअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच खेले जाने हैं. इसे लेकर आज एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर लगा गया. जिसमें लंबी-लंबी लाइनों में लगकर क्रिकेट प्रमियों ने मैच टिकट ली.
गौरतलब है कि आगामी पांच मई को पंजाब और चेन्नई के बीच आईपीएल का 53वां मैच धर्मशाला के अंतराष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में खेला जाना है. इसे लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कई दर्शकों ने मीडिया से बात करने के दौरान धोनी के प्रति उनकी दिवानगी को बताई. उनमें मैच के साथ भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक पाने को लेकर उमंग साफ देखी गई.
वहीं हिमाचल प्रदेश के साथ लगते अन्य राज्यों से भी लोग मैच टिकट लेने के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के बाहर नजर आए. मैच की टिकट हासिल करने के बाद क्रिकेट प्रमियों का कहना था कि उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर लगाया गया है, वे सुबह से ही लाइन में लग गए और तेज धूप में खड़े रहकर मैच की टिकट हासिल की.
वहीं इन मैचों को लेकर भी पंजाब किंग्स और चैन्नई सुपर किंग्स के के खिलाड़ी भी धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करते हुए नजर आएंगे. इसी के साथ आइपीएल मैचों के चलते क्रिकेट स्टेडियम के भीतर और बाहर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:IPL 2023: दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में पहुंचा IPL, इन खासियतों की वजह से मिली विश्व में पहचान