शिमला: हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित सीपीएस नियुक्ति मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी यानी स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल की है. राज्य सरकार की तरफ से मामले की पैरवी कपिल सिब्बल करेंगे. इस केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज होगी.
हाईकोर्ट ने PS Act को अमान्य करार दिया
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में राज्य के संसदीय सचिव एक्ट-2006 को अमान्य करार दिया है. साथ ही छह सीपीएस को तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किए गए थे. साथ ही सीपीएस को दी गई गाड़ियां, आवास व स्टाफ हटा लिया गया था. हाईकोर्ट ने इस मामले में असम के बिमलांग्शु रॉय केस का हवाला दिया था.
CPS मामले पर राज्य सरकार का पक्ष
उधर, राज्य सरकार के एडवोकेट जनरल का कहना है कि हिमाचल का एक्ट असम से अलग है. हिमाचल में सीपीएस को मंत्रियों जैसी सुविधा नहीं दी गई थी और न ही वे मंत्रियों की तरह कार्य करते थे. इसी को आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की गई है. अमूमन सुप्रीम कोर्ट में नए मामलों की सुनवाई सोमवार व शुक्रवार को होती है. सोमवार को सीपीएस केस नहीं लग पाया था, लिहाजा अब शुक्रवार को इसके लिस्ट होने और सुनवाई के आसार हैं.
CPS मामले को लेकर राज्य सरकार में मतभेद