हमीरपुर:पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के मंडी और नाहन में चुनावी सभा को संबोधित किया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने सुक्खू सरकार पर आपदा के पैसों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया, जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है.सीएमने कहा जब हिमाचल में आपदा का पैसा आया ही नहीं तो बंदरबांट कहां हुई. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर भी जमकर निशाना साधा.
हमीरपुर दौरे पर सुजानपुर विधानसभा में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कोट, टौणी देवी, चौरी में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के हमले पर पलटवार किया. सीएम ने कहा, "पीएम मोदी कह रहे हैं कि आपदा में हिमाचल को बहुत धन दिया. लेकिन सिर्फ एनडीआरएफ के तहत पैसों को प्रदान किया गया है. हिमाचल के लिए केंद्र से कोई स्पेशल रिलीफ पैकेज नहीं मिला है. आपदा के बाद कितना पैसा हिमाचल में आया है, पहले इसके बार में भाजपा बताए. अगर हिमाचल में आपदा का पैसा आता तो तभी न बंदरबांट होती. हिमाचल को केंद्र सरकार ने कोई धन नहीं दिया और आपदा के समय में केंद्र से पैसा नहीं आया".
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर भी जमकर निशाना साधा और उनका नया नामकरण किया. सीएम ने कहा राजेंद्र राणा का नामकरण कर के राजेंद्र बिके रखा गया है. राजेंद्र बिके विधानसभा परिसर में आए और बातचीत की. उसके बाद सीधे हरियाणा दूसरी किस्त लाने पहुंच गए थे. उन्होंने जनता से कहा कि आपकी वोट की संपदा को राजेंद्र बिके लूट रहा है. राजेंद्र बिके के सारे कारोबारों की जांच की जा रही है.