हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के आरोपों पर सीएम सुक्खू का पलटवार, बोले- आपदा का पैसा आया ही नहीं तो कहां हुई बंदरबांट, राजेंद्र राणा का किया नामकरण - CM Sukhu Slams PM Modi - CM SUKHU SLAMS PM MODI

CM Sukhu counter attack on PM Modi: हिमाचल प्रदेश दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में सुक्खू सरकार पर आपदा के पैसों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया. जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा जब हिमाचल में आपदा का पैसा आया ही नहीं तो बंदरबांट कहां से हो गई. पढ़िए पूरी खबर...

CM Sukhu Slams PM Modi
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 10:10 PM IST

Updated : May 24, 2024, 10:33 PM IST

सीएम सुक्खू का पलटवार (ETV Bharat)

हमीरपुर:पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के मंडी और नाहन में चुनावी सभा को संबोधित किया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने सुक्खू सरकार पर आपदा के पैसों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया, जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है.सीएमने कहा जब हिमाचल में आपदा का पैसा आया ही नहीं तो बंदरबांट कहां हुई. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर भी जमकर निशाना साधा.

हमीरपुर दौरे पर सुजानपुर विधानसभा में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कोट, टौणी देवी, चौरी में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के हमले पर पलटवार किया. सीएम ने कहा, "पीएम मोदी कह रहे हैं कि आपदा में हिमाचल को बहुत धन दिया. लेकिन सिर्फ एनडीआरएफ के तहत पैसों को प्रदान किया गया है. हिमाचल के लिए केंद्र से कोई स्पेशल रिलीफ पैकेज नहीं मिला है. आपदा के बाद कितना पैसा हिमाचल में आया है, पहले इसके बार में भाजपा बताए. अगर हिमाचल में आपदा का पैसा आता तो तभी न बंदरबांट होती. हिमाचल को केंद्र सरकार ने कोई धन नहीं दिया और आपदा के समय में केंद्र से पैसा नहीं आया".

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर भी जमकर निशाना साधा और उनका नया नामकरण किया. सीएम ने कहा राजेंद्र राणा का नामकरण कर के राजेंद्र बिके रखा गया है. राजेंद्र बिके विधानसभा परिसर में आए और बातचीत की. उसके बाद सीधे हरियाणा दूसरी किस्त लाने पहुंच गए थे. उन्होंने जनता से कहा कि आपकी वोट की संपदा को राजेंद्र बिके लूट रहा है. राजेंद्र बिके के सारे कारोबारों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी

वहीं, इस मौके पर सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा ने भी राजेंद्र राणा पर निशाना साधा. रणजीत राणा ने कहा कि सुजानपुर के लोगों ने जिस विधायक को चुना था, वह पांच साल होने से पहले ही भाग गया. इस बार बेईमान और ईमानदार के बीच में लड़ाई है. हमीरपुर जिला को बागी विधायकों ने बेच दिया था और पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री को धोखा दिया था, जिन्होंने राजनीति में उन्हें चलना सिखाया था. जब भी मुख्यमंत्री हमीरपुर आते थे तो सुजानपुर के पूर्व विधायक नदारद रहते थे. वे हमेशा मंत्री नहीं बनाये जाने पर नाराज रहते थे.

वहीं, लोकसभा प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कहा हमीरपुर के लोगों ने चार बार अनुराग ठाकुर को मौका दिया था. लेकिन बीस सालों में अनुराग ठाकुर ने क्या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मुद्दे संसद में उठाए हैं, ये सभी को पता है. आपदा में भी अनुराग ठाकुर ने संसदीय क्षेत्र की कोई मदद नहीं की. वहीं, हिमाचल को जीएसटी दिलाने के लिए भी कभी संसद में आवाज तक नहीं उठाई. अगर वे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की आवाज दिल्ली में नहीं उठाते हैं तो उनको चुनना गलत है, राजयादा ने जनता से कहा कि एक बार उन्हें संसदीय क्षेत्र से चुनकर संसद में भेजें.

ये भी पढ़ें:नाहन और मंडी में नरेंद्र मोदी का दावा, अधिक दिन नहीं चलेगी हिमाचल सरकार, गारंटियों पर कांग्रेस को घेरा, बताया तालाबाज सरकार

Last Updated : May 24, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details