शिमला: पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. शिमला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे " मिशन क्लीन " के तहत एक नशा तस्कर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का सरगना वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता का रहना वाला है. पुलिस ने गैंग के सरगना को कोरकाता से गिरफ्तार किया है.
इस गैंग के पकड़े गए 11 आरोपी कोलकाता, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं. गैंग के सरगना संदीप शाह सहित पकड़े गए ड्रग पैडलर्स पर पहले भी नशा तस्करी के केस दर्ज हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन सदर शिमला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 और बीएनएस की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में नशा तस्करी को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पुलिस को लंबे समय से इस गैंग के बारे में इनपुट मिल रहे हैं. कई दिनों से पुलिस इस गैंग को ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी.
पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि, 'पुलिस को इस गैंग के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. इस गैंग का मुख्य सरगना सन्दीप शाह लंबे समय से अवैध नशे की गतिविधियों में संलिप्त था. गैंग सरगना पूरे शिमला जिले में नशे का नेक्सस चला रहा था. उन्होंने बताया कि ये गैंग नशा तस्करी में नई नई तकनीक का उपयोग कर रहे थे. ऑनलाइन तरीके से नशे की डिलीवरी कर रहे थे. तस्करी के लिए ये गैंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता था. गैंग की ओर से नशे की ऑनलाइन बुकिंग ली जाती थी. इसके बाद पार्सल को डिस्पैच किया जाता था और जिओ लॉकेशन पर भेजा जाता था. कस्टमर को लोकेशन, पार्सल की वीडियो ऑनलाइन भेजी जाती थी. पैसों का लेन-देन भी ऑनलाइन ही होता था. ये इंटरस्टेट ड्रग पैडलिंग का नेटवर्क चला रहे थे.'