हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Live Update: उपचुनाव में जीत पर बोले विक्रमादित्य, हमारे विधायक फिर हुए 40, बीजेपी फिर करेगी क्या सरकार गिराने का प्रयास? - Himachal Bypoll Result Live

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 9:41 PM IST

Himachal By Election Result 2024
हिमाचल उपचुनाव परिणाम 2024 (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश में आज तीन विधानसभा उपचुनाव मतगणना खत्म हो चुकी है. देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था. जिसके नतीजे आज घोषित किए गए हैं. कांग्रेस को दो और बीजेपी को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

LIVE FEED

9:36 PM, 13 Jul 2024 (IST)

प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में दो सीटों पर जीत मिलने पर जताई खुशी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में दो सीटों पर जीत मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा लोगों ने हिमाचल में कांग्रेस सरकार के कामों को देखा है. इसी का रिजल्ट आज कांग्रेस के सामने आया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (ETV Bharat)

5:13 PM, 13 Jul 2024 (IST)

विक्रमादित्य सिंह ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला

हिमाचल प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में जीत मिलने पर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा के दौरान कहा था हिमाचल में कांग्रेस सरकार कुछ दिन की मेहमान है लेकिन आज हमारे पास साल 2022 की तरह दोबारा 40 सीटें हो गई हैं. ऐसे में जनता के जनादेश पर अब प्रधानमंत्री क्या बयान है. केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने का असफल प्रयास करने की जगह हिमाचल के हितों की ओर केंद्र को ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:मां के चुनाव जीतने पर सीएम सुक्खू और कमलेश ठाकुर की बेटियों ने कहा, "हमारे गर्व से ज्यादा लोगों का आभार"

ये भी पढे़ं:देहरा ने रखा ध्याण का मान, हिमाचल विधानसभा में पहली बार दिखेगी पति-पत्नी की जोड़ी

ये भी पढ़ें:सीएम के गृह जिला में भाजपा के आशीष को मिला जनता का प्रेम और अनुराग, पूर्व सीएम और सांसद के सहारे खिला कमल

विक्रमादित्य सिंह, लोक निर्माण विभाग मंत्री (ETV Bharat)

4:17 PM, 13 Jul 2024 (IST)

सीएम सुक्खू का बीजेपी और पूर्व निर्दलीय विधायकों पर वार

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद सीएम सुक्खू ने शिमला में बीजेपी और पूर्व निर्दलीय विधायकों को खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि "एक महीने पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बहुत की कम मार्जिन से जीते थे लेकिन एक महीने में ही हिमाचल की जनता ने जनबल का साथ दिया और धन बल को हराया है. आलाकमान के सर्वे के बाद देहरा में कमलेश ठाकुर को टिकट दिया गया वहां हमारी जीत हुई है. नालागढ़ में भी हम चुनाव जीते हैं. 11 दिसंबर 2022 को जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो हमारे 40 विधायक थे और अब हमारे पास 40 विधायक हैं. ये जनता की जीत है. देवी देवताओं के आशीर्वाद से जीत मिली है. सियासी षडयंत्र के तहत जनता की चुनी सरकार को गिराने की कोशिश हुई लेकिन मतदाताओं ने उन्हें सबक सिखाया है.

सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि "हिमाचल के हर वर्ग का धन्यवाद करता हूं क्योंकि बीजेपी ने खरीद फरोख्त की राजनीति की थी, 28 फरवरी से प्रदेश में अनिश्चतातओं का माहौल था. जयराम ठाकुर लगातार जनता को ठगने की कोशिश कर रहे थे. 4 जून को भी अपनी जीत का दावा कर रहे थे और अभी भी तीन सीटें जीतकर हिमाचल में सरकार बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखाया है. हमारे 40 विधायकों को जनता ने चुना और नोट के दम से हमारी सरकार को गिराने की कोशिश की गई. एक महीने तक 9 पूर्व विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने का षडयंत्र रचा और एक महीने तक प्रदेश से बाहर रहे."

सीएम ने कहा कि "निर्दलीय विधायकों पर किस चीज का दबाव था. उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया था. अगर वो सरकार का साथ नहीं देना चाहते थे तो वो बीजेपी के पक्ष में जाकर बैठ सकते थे. अब जनता ने उन्हें भी सबक सिखाया है और अपना जवाब दे दिया है. ये राजनेताओं के लिए एक सबक है. हिमाचल उपचुनाव के नतीजे पूरे देशभर की सियासत और सियासतदानों के लिए सबक हैं"

ये भी पढ़ें:मां के चुनाव जीतने पर सीएम सुक्खू और कमलेश ठाकुर की बेटियों ने कहा, "हमारे गर्व से ज्यादा लोगों का आभार"

ये भी पढे़ं:देहरा ने रखा ध्याण का मान, हिमाचल विधानसभा में पहली बार दिखेगी पति-पत्नी की जोड़ी

ये भी पढ़ें:सीएम के गृह जिला में भाजपा के आशीष को मिला जनता का प्रेम और अनुराग, पूर्व सीएम और सांसद के सहारे खिला कमल

उपचुनाव में जीत के बाद सीएम सुक्खू का बयान (ETV Bharat)

1:22 PM, 13 Jul 2024 (IST)

देहरा और नालागढ़ में लहराया कांग्रेस का परचम, सीएम के गृह जिले हमीरपुर में जीती भाजपा

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा उपचुनाव पर चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं. देहरा में पहली बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने 9399 वोटों के बड़े मार्जिन के साथ जीत कांग्रेस की झोली में डाली है. देहरा विधानसभा क्षेत्र 2012 में अस्तित्व में आया था. उस समय से लेकर कांग्रेस लगातार इस सीट पर हारती आई है. अब कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने होशियार सिंह को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं, नालागढ़ में भी कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है. 8990 वोटों के साथ हरदीप बावा ने भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर को हराया है. ऐसे में दो सीटों पर जीत से कांग्रेस विधायकों की संख्या एक बार 40 हो गई है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, इन उपचुनावों के बाद अब सदन में एक भी निर्दलीय विधायक नहीं होगा. जबकि सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में आशीष शर्मा ने बीजेपी की लाज बचा ली है और 1571 वोटों से जीत दर्ज की है.

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2024
देहरा विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र
प्रत्याशी

होशियार सिंह

(भाजपा)

कमलेश ठाकुर

(कांग्रेस)

आशीष शर्मा
(भाजपा)

पुष्पेंद्र वर्मा

(कांग्रेस)

केएल ठाकुर

(भाजपा)

हरदीप बावा

(कांग्रेस)

वोट

20781

(हार)

32737

(जीत)

27041

(जीत)

25470

(हार)

25618

(हार)

34608

(जीत)

अंतर 9399 1571 8990

12:49 PM, 13 Jul 2024 (IST)

नालागढ़ में जीत की ओर कांग्रेस, हरदीप बावा 6870 वोटों से आगे

नालागढ़ उपचुनाव में 9 में से 8 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा 6870 मतों की लीड से आगे हैं. हरदीप बावा को 31298 मत मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर को 24428 वोट पड़े हैं.

नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव मतगणना 2024
प्रत्याशी वोट
केएल ठाकुर (भाजपा) 24428 पीछे
हरदीप बावा (कांग्रेस) 31298 आगे
अंतर 6870

11:58 AM, 13 Jul 2024 (IST)

हमीरपुर से आशीष शर्मा की जीत तय, 9 राउंड की काउंटिंग पूरी, औपचारिक ऐलान बाकी

हमीरपुर उपचुनाव में 9 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. 1433 वोट की लीड के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की जीत तय है. हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है. 9 राउंड की काउंटिंग में आशीष शर्मा को 26617 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा को 25184 वोट मिले हैं.

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव मतगणना 2024
प्रत्याशी वोट
आशीष शर्मा (भाजपा) 26617 आगे
पुष्पेंद्र वर्मा (कांग्रेस) 25184 पीछे
अंतर 1433

11:36 AM, 13 Jul 2024 (IST)

देहरा और नालागढ़ में कांग्रेस आगे, हमीरपुर में बीजेपी उम्मीदवार ने बनाई बढ़त

देहरा उपचुनाव में 10 में से 9 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. जिसमें सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर 7860 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रही हैं. 9 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को 28641 वोट और भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को 20781 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं, नालागढ़ में भी कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा 4137 वोट के साथ आगे चल रहे हैं. 6 राउंड की काउंटिंग में हरदीप बावा को 23038 मत और केएल ठाकुर को 18901 वोट पड़े हैं. जबकि हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी 1545 वोट के साथ बढ़त बनाए हुए है. 7 राउंड की काउंटिंग में आशीष शर्मा को 21934 और कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा को 20389 वोट मिले हैं.

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2024
देहरा विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र
प्रत्याशी

होशियार सिंह

(भाजपा)

कमलेश ठाकुर

(कांग्रेस)

आशीष शर्मा
(भाजपा)

पुष्पेंद्र वर्मा

(कांग्रेस)

केएल ठाकुर

(भाजपा)

हरदीप बावा

(कांग्रेस)

वोट

20781

(पीछे)

21934

(आगे)

20389

(आगे)

17576

(पीछे)

18901

(पीछे)

23038

(आगे)

अंतर 7860 1545 4137

11:07 AM, 13 Jul 2024 (IST)

देहरा और नालागढ़ में कांग्रेस को बढ़त, हमीरपुर में बीजेपी उम्मीदवार 743 वोटों वोट से आगे

नालागढ़ उपचुनाव में पांचवें राउंड की काउंटिंग के बाद हरदीप बावा 3548 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. पांच राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा को 19592 वोट और भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर को 16044 वोट पड़े हैं. वहीं, हमीरपुर में 743 वोटों के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा आगे चल रहे हैं. 6 राउंड की काउंटिंग में आशीष शर्मा को 18319 वोट और पुष्पेंद्र वर्मा को 17576 वोट मिले हैं. वहीं, 6115 मतों की बढ़त के साथ देहरा में कमलेश ठाकुर आगे है.

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2024
देहरा विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र
प्रत्याशी

होशियार सिंह

(भाजपा)

कमलेश ठाकुर

(कांग्रेस)

आशीष शर्मा
(भाजपा)

पुष्पेंद्र वर्मा

(कांग्रेस)

केएल ठाकुर

(भाजपा)

हरदीप बावा

(कांग्रेस)

वोट

18842

(पीछे)

24957

(आगे)

18319

(आगे)

17576

(पीछे)

16044

(पीछे)

19592

(आगे)

अंतर 6115 743 3548

10:43 AM, 13 Jul 2024 (IST)

हमीरपुर में बीजेपी उम्मीदवार 67 वोट से आगे, देहरा और नालागढ़ में कांग्रेस को बढ़त

हमीरपुर में 5वें राउंड के बाद बीजेपी के आशीष शर्मा 67 वोट से आगे हो गए हैं. चौथे राउंड तक कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे थे. 5वें राउंड के बाद पुष्पेंद्र वर्मा को 15053 और आशीष शर्मा को 15120 वोट मिले हैं. उधर नालागढ़ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा 3078 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें चौथे राउंड के बाद 15353 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के केएल ठाकुर को 12275 वोट पड़े हैं. देहरा में कमलेश ठाकुर 6115 से अधिक वोटों के साथ आगे चल रही हैं. देहरा में सिर्फ 2 राउंड की काउंटिंग बची है. 8वें राउंड की काउंटिंग के बाद होशियार सिंह को 18842 और कमलेश ठाकुर को 24957 वोट मिले हैं.

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2024
देहरा विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र
प्रत्याशी

होशियार सिंह

(भाजपा)

कमलेश ठाकुर

(कांग्रेस)

आशीष शर्मा
(भाजपा)

पुष्पेंद्र वर्मा

(कांग्रेस)

केएल ठाकुर

(भाजपा)

हरदीप बावा

(कांग्रेस)

वोट

18842

(पीछे)

24957

(आगे)

15120

(आगे)

15053

(पीछे)

12275

(पीछे)

15353

(आगे)

अंतर 6115 67 3078

10:41 AM, 13 Jul 2024 (IST)

नालागढ़ में कांग्रेस की लीड पर जश्न का माहौल, हरदीप बावा के समर्थकों ने लगाए नारे

नालागढ़ उपचुनाव में 9 राउंड में नतीजे सामने आने हैं. जिसमें तीन राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा 2194 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. कांग्रेस की लीड के बाद हरदीप बावा के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जमकर नारे लगाए. तीसरे राउंड की काउंटिंग तक हरदीप बावा को 10767 वोट और भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर को 8573 वोट मिले हैं.

नालागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न (ETV Bharat)

10:32 AM, 13 Jul 2024 (IST)

हमीरपुर और नालागढ़ में कांग्रेस आगे

हमीरपुर में चौथे राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा 883 वोट से आगे चल रहे हैं. पुष्पेंद्र वर्मा को 12021 जबकि बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा को 11138 वोट मिले हैं. उधर नालागढ़ में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस को 2197 मतों की लीड मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा को तीसरे राउंड के बाद 10770 वोट मिले हैं जबकि भाजपा उम्मीदवार केएल ठाकुर को 8573 मत मिले हैं.

9:47 AM, 13 Jul 2024 (IST)

नालागढ़ और हमीरपुर में कांग्रेस आगे, देहरा में कमलेश ठाकुर 37 वोट से पीछे

नालागढ़ उपचुनाव में पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप बावा आगे चल रहे हैं. पहले दौर में कांग्रेस के हरदीप बावा 3358 और बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर को 2712 वोट मिले हैं. हरदीप बावा पहले राउंड के बाद 646 वोट से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा हमीरपुर में भी कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा 1704 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, देहरा में कमलेश ठाकुर 37 वोट से पीछे हैं.

9:45 AM, 13 Jul 2024 (IST)

नालागढ़ में पहले राउंड में हरदीप बावा 646 वोटों से आगे, केएल ठाकुर पिछड़े

नालागढ़ उपचुनाव में पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप बावा आगे चल रहे हैं. पहले दौर में कांग्रेस के हरदीप बावा को 3358 और बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर को 2712 वोट मिले हैं. हरदीप बावा पहले राउंड के बाद 646 वोट से आगे चल रहे हैं.

नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव मतगणना 2024

(पहला राउंड)

प्रत्याशी वोट
केएल ठाकुर (भाजपा) 2712 पीछे
हरदीप बावा (कांग्रेस) 3358 आगे
अंतर 646

9:40 AM, 13 Jul 2024 (IST)

दूसरे राउंड में भी पुष्पेंद्र वर्मा 1704 वोटों से आगे, आशीष शर्मा पिछड़े

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव की दूसरे राउंड की काउंटिंग में भी कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा 1704 वोटों के साथ लीड में हैं. अब तक पुष्पेंद्र वर्मा को 6750 और भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को 5046 वोट पड़े हैं.

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव मतगणना 2024

(दूसरा राउंड)

प्रत्याशी वोट
आशीष शर्मा (भाजपा) 5046 पीछे
पुष्पेंद्र वर्मा (कांग्रेस) 6750 आगे
अंतर 1704

9:30 AM, 13 Jul 2024 (IST)

चौथे राउंड में भी होशियार सिंह आगे, 37 वोटों से पीछे सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर

देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव काउंटिंग के चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह 37 वोटों से आगे हैं. अब तक होशियार सिंह को 9979 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को 9942 वोट पड़े हैं.

देहरा विधानसभा उपचुनाव मतगणना 2024

(चौथा राउंड)

प्रत्याशी वोट
होशियार सिंह (भाजपा) 9979 आगे
कमलेश ठाकुर (कांग्रेस) 9942 पीछे
अंतर 37

9:16 AM, 13 Jul 2024 (IST)

तीसरे राउंड में भी पिछड़ी सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर, होशियार सिंह 557 वोटों से आगे

देहरा उपचुनाव के तीसरे राउंड में भी होशियार सिंह लीड पर हैं और 557 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को अब तक 7287 वोट पड़े हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को 7844 वोट पड़े हैं.

देहरा विधानसभा उपचुनाव मतगणना 2024

(तीसरा राउंड)

प्रत्याशी वोट
होशियार सिंह (भाजपा) 7844 आगे
कमलेश ठाकुर (कांग्रेस) 7287 पीछे
अंतर 557

9:13 AM, 13 Jul 2024 (IST)

हमीरपुर में पहले राउंड में पुष्पेंद्र सिंह आगे, आशीष शर्मा 200 वोटों से पिछड़े

हमीरपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के रुझान आना शुरू हो गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा को पहले राउंड में 3004 मत मिले हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को 2804 वोट पड़े हैं. पुष्पेंद्र वर्मा 200 वोटों से आगे चल रहे हैं.

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव मतगणना 2024

(पहला राउंड)

प्रत्याशी वोट
आशीष शर्मा (भाजपा) 3004 पीछे
पुष्पेंद्र वर्मा (कांग्रेस) 2804 आगे
अंतर 200

9:07 AM, 13 Jul 2024 (IST)

दूसरे राउंड में भी कमलेश ठाकुर पीछे, होशियार सिंह 360 वोटों से आगे

देहरा विधानसभा उपचुनाव काउंटिंग के दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को 4942 वोट मिले हैं. जबकि सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को 4582 वोट पड़े हैं. दूसरे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर 360 वोटों से पीछे चल रही हैं.

8:41 AM, 13 Jul 2024 (IST)

देहरा में 261 वोटों से आगे होशियार सिंह, सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर पिछड़ी

देहरा विधानसभा सीट पर पहले चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह 261 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि सीएम सुक्खू की पत्नी एवं कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर अभी पीछे हैं. होशियार सिंह को पहले राउंड में 2313 वोट पड़े हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को फर्स्ट राउंड में 2052 वोट पड़े हैं.

8:34 AM, 13 Jul 2024 (IST)

हिमाचल उपचुनाव: वोटों की काउंटिंग शुरू, दांवों पर लगी इन प्रत्याशियों की साख

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए काउंटिंग 8 बजे से शुरू हो गई है. देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए हैं, जिसके लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. देहरा सीट हॉट सीट बनी हुई है, क्योंकि यहां पर सीएम सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर और पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के बीच कड़ी टक्कर है. वहीं, हमीरपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा और पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा आमने-सामने हैं. नालागढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा और पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर में कड़ा मुकाबला है. थोड़ी देर में रुझान सामने आना शुरू हो जाएंगे. वहीं, दोपहर तक उपचुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे.

Last Updated : Jul 13, 2024, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details