लाहौल स्पीति में जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री सुखविंंदर सिंह सुक्खू (वीडियो- ईटीवी भारत) मलाहौल स्पीति:हिमाचल में लोकसभा के साथ-साथ छह सीटों पर विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां कमर कस चुकी हैं. इस बार निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. रामलाल मारकंडे के आने से यहां का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है. कांग्रेस ने यहां से अनुराधा शरण को प्रत्याशी बनाया है. इसी बाबत मुख्यमंत्री शुक्रवार (24 मई) को चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए लाहौल स्पीति स्थित उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अनुराधा शरण के पक्ष में लोगों से वोट मांगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की गारंटी को पूरा करते हुए महिला सम्मान निधि को शुरू किया गया. लाहौल स्पीति से कांग्रेस ने महिला को प्रत्याशी बनाया है. महिलाओं के सम्मान में यहां से पार्टी ने एक ईमानदार महिला को विधानसभा उपचुनाव का टिकट दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि मन में सेवा का भाव रखने वाले प्रत्याशी ही आगे चलकर लोगों का काम और क्षेत्र का विकास करते हैं. अनुराधा शरण उन्ही प्रत्याशियों में शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के आजाद होने के बाद लोगों को जो सबसे बड़ी ताकत मिली, वो वोट देने की ताकत है. आज लोकतंत्र की ही देन है कि मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक आम जनता के घर पहुंच रहे हैं. ऐसे में वोट का प्रयोग ईमानदार प्रत्याशी को जीताने के लिए करना चाहिए. ताकि लाहौल स्पीति के साथ-साथ पूरे प्रदेश के जिलों का विकास सही तरीके से हो सके.
मुख्यमंत्री ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. रामलाल मारकंडे पर भी तंज कसा. उन्होंने रामलाल मारकंडे के बारे में कहा कि वो उन्हें काफी दिनों से जानते हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. रामलाल जी आजाद चुनाव लड़ रहे हैं. इससे वे सरकार नहीं बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके जीतने से किसी की भी सरकार नहीं बनने वाली है. इसलिए अपना महत्वपूर्ण वोट कांग्रेस को दीजिए और कांग्रेस के हाथ को मजबूत कीजिए.
ये भी पढ़ें:"कांग्रेस कर रही है वोट जिहाद, सत्ता में आई तो राम मंदिर को लगा देगी ताला, हिमाचल की सुक्खू सरकार चंद दिनों की मेहमान"