शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस बार बजट सत्र के लिए सोमवार यानी 12 फरवरी तक 793 सवाल आ चुके हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 फरवरी को अपनी सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि 14वीं विधानसभा का पांचवां सत्र 14 फरवरी से शुरू हो रहा है. ये सेशन 29 फरवरी तक चलेगा. इस सेशन में कुल 13 बैठकें होंगी.
सत्र की शुरुआत में 14 फरवरी को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का अभिभाषण होगा. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार सत्र में चूंकि 13 ही बैठकें हो रही हैं, लिहाजा सर्वदलीय मीटिंग में सुझाव रखा जाएगा कि शोक उद्गार भी पहले ही दिन हो जाएं. वैसे परंपरा के अनुसार राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में पहले दिन कोई कार्यवाही नहीं होती है. इस बार मंगलवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से उपरोक्त सुझाव दिया जाएगा, जिससे समय की बचत होगी.