बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल का कांग्रेस पर हमला मंडी:भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल ने विधानसभा क्षेत्र के सेरी कोठी और जरल में जनसंपर्क अभियान में है. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, जिसमें सवार होने से हर कोई डर रहा हैं.
बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कहा, "कांग्रेस का अस्तित्व एक क्षेत्रीय दल से ज्यादा कुछ नहीं रह गया है. 41 से ज्यादा दलों के इकट्ठा होने पर बने इस इंडी गठबंधन में से आज आधे से ज्यादा दल किनारा कर चुके हैं. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया हैं, वो जनता को बताए कि क्या वो मात्र कांग्रेस का मेनिफेस्टो है या तमाम इंडी गठबंधन का ? जिसे सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी द्वारा रिलीज किया गया है. ऐसे में उस मेनिफेस्टो की प्रासंगिकता कितनी रह जाती है. यह जनता के लिए सोचने का विषय है. आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जहां 400 सीटों के लिए लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस 40 सीटों के लिए संघर्ष कर रही है".
"मुसाफिर हूं यारों न घर हैं ना ठिकाना":राकेश जम्वाल ने कहा, 2014 और 2019 में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी और 2024 में भी भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी. हिमाचल की चारों की चारों लोकसभा सीटें भी इसमें शामिल होंगी. प्रदेश में कांग्रेस अपना कुनबा नहीं संभाल पा रही है तो इसका ठीकरा दूसरों पर फोड़ना उचित नहीं है. जिन झूठे वादों के बदौलत कांग्रेस हिमाचल में सत्ता में आई उसमें से एक भी पूरा नहीं कर पाई. उनके खुद के विधायक उनके खिलाफ मोर्चा खोले रहते हैं. आपसी समन्वय की बिलकुल कमी हैं. पिछले कल का ही उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा गंगू राम मुसाफिर जैसे वरिष्ठ नेता को पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस ज्वाइन करवाई और दूसरे दिन कार्यालय द्वारा उसको लंबित करना, ये देख कर तो मुसाफिर जी यहीं गुनगुना रहे होंगे, "मुसाफिर हूं यारों न घर हैं ना ठिकाना".
ये भी पढ़ें:पालमपुर दराट हमला: पीड़िता की ओर कंगना ने बढ़ाया मदद का हाथ, फोन पर की बात, अच्छे इलाज और सर्जरी खर्च उठाएंगी